अजमेर डेयरी ने ‘सरस उत्पाद’ की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की

अजमेर। राजस्थान में अजमेर डेयरी ने ‘सरस उत्पाद’ की आनलाइन बुकिंग का नया नवाचार शुरू किया है।

अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने शनिवार को बताया कि – अजमेर सरस डेयरी की नवीन पहल के तहत घर-परिवार में होने वाले समारोह उत्सव के लिये सरस उत्पादन की ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि डेयरी प्रबंधन बिना किसी भाड़ा शुल्क के उपभोक्ताओं के दर तक सरस उत्पाद पहुुंचायेगा। डेयरी की ओर से 100 किलोमीटर की दूरी तक उत्पाद ‘निशुल्क पहुंचाने’ की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

चौधरी ने बताया कि डेयरी के दूध, दही, मक्खन, घी सहित कुल 56 उत्पाद हैं। समारोह-उत्सव में सभी उपयोगी हैं। उपभोक्ता को डेयरी आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह ऑनलाईन अपनी जरूरत अनुसार उत्पाद की बुकिंग करा सकता है, डेयरी उसके दरवाजे निःशुल्क सरस उत्पाद उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने कहा कि अपने उपभोक्ता का ध्यान रखने की दिशा में डेयरी प्रबंधन का महत्वपूर्ण कदम है। चौधरी ने कहा कि हमारा संकल्प चार लाख लीटर दूध संकलन का पूरा हुआ। दुग्ध उत्पादक को मुख्यमंत्री दुग्ध सम्बल योजना का पांच रुपए प्रति लीटर उपलब्ध कराया जा रहा है।