जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर दरगाह को विशेष रोशनी से सजाया

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर विशेष आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।

पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस 16 सितंबर के मुबारक मौके पर दरगाह शरीफ के आहाता-ए-नूर में रोजना कार्यक्रम चल रहे हैं। कल 15 एवं 16 सितम्बर को मुए मुबारक की जियारत कराई जाएगी।

पैगम्बर साहब के जन्मोत्सव के तहत खादिमों की संस्था अन्जुमन सैय्यद जादगान की ओर से दरगाह शरीफ के गुम्बद सहित पूरी दरगाह को दुल्हन की तरह सजाया गया है, जो सभी जायरीनों एवं अकीदतमंदों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना है।

सोलह सितम्बर को हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर दरगाह के नजदीक ढाई दिन के झौपड़े से एक विशाल जुलूस सूफी इंटरनेशनल की जानिब से निकाला जाएगा। जुलूस में मोहम्मद साहब की तालीम और इस्लाम के संदेश को देती झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जुलूस में सलातो सलाम भी पेश किया जाएगा। जुलूस में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आतिशबाजी नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

अजमेर में बारहबफात के जुलूस को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन चौकन्ना है। सुरक्षा के सभी इंतजाम के साथ पुलिस मुस्तैद रहेगी। जुलूस महावीर सर्किल के नजदीक ऋषि घाटी बाईपास स्थित चिल्ले पर सम्पन्न होगा।