अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के कारण एक बहू ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने ससुर की हत्या करने का मामला सामने आया है।
अजमेर अस्पताल की मोर्चरी आए श्रीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने मीडिया को बताया कि रावत मोहल्ला श्रीनगर में रहने वाले परिवार में पारिवारिक कलह थी। दो दिन पूर्व बेटों ने बहू और ससुर के झगड़े को शान्त किया और काम पर चले गए। पीछे से बहू गुड्डीदेवी ने मौका देख पहले ससुर को पीटा, फिर कुल्हाड़ी से वार कर लहूलुहान कर दिया। चीखपुकार सुन पड़ोसी आए और घायल ससुर गोकुल (70) को अस्पताल पहुंचाया। दो दिन उपचार के बाद मंगलवार को गोकुल ने दम तोड़ दिया।
जेएलएन अस्पताल में की मोर्चरी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। मौके पर बहू का पति लक्षमण, उसका बड़ा भाई एवं श्रीनगर के पूर्व सरपंच रामकरण यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि हत्या की नीयत से प्राण घातक हमला करने की आरोपी बहू गुड्डी देवी (35) को हिरासत में ले लिया गया है।
थार जीप से स्टंट करने का आरोपी अरेस्ट
अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने थार जीप के स्टंट करते वायरल हुए वीडियो के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी अरविंद सिंह चारण ने मंगलवार को बताया कि थार जीप पर रील बनाकर स्टंट करते हुए सोशल मीडिया वायरल किया गया था, जिस पर उम्मेद सिंह (40) निवासी ग्राम मजरा टाटिया, श्रीनगर (अजमेर) को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता के लिए स्टंट करना और वीडियो अपलोड करना कानून का उल्लंघन है। इससे सभी को बचना चाहिए।