अजमेर। राजस्थान में अजमेर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को ऐतिहासिक आनासागर की नई चौपाटी के आगे बनाए गए 39 व्यावसायिक निर्माणों को सीज कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राधिकरण उपायुक्त भरत गुर्जर की अगुवाई में भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच एडीए दस्ते ने वैशाली नगर में सेवन वंडर्स की लाईन में बनाए गए रेस्टोरेंट, शोरूम, शराब की दुकानों, होटलों आदि को उनके नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर सीज कर दिया।
आनासागर डूब क्षेत्र में बने इन निर्माण पर फिलहाल प्राधिकरण तोड़ने की कार्रवाई नहीं करेगा। इनमें कुछ लोगों के पास उच्च न्यायालय का स्थाई निषेधाज्ञा है। उपायुक्त भरत गुर्जर ने बताया कि फिलहाल किसी निर्माण को जमींदोज नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने आनासागर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं, लेकिन सरकारी निर्माण सेवन वंडर्स पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी को आधार बनाकर आज की कार्रवाई का विरोध हुआ।