अजमेर डिस्कॉम कार्मिकों ने बिजली के निजीकरण के विरोध में निकाली रैली

अजमेर। राजस्थान में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीएनएल) से जुड़े कार्मिकों ने बिजली निगमों के निजीकरण के विरोध तथा अन्य मांगों के समर्थन में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन देकर राहत की मांग की।

राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले डिस्कॉम कार्मिकों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर हाथीभाटा से कलेक्ट्रेट तक गगनभेदी नारों के साथ रैली निकाली जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरूष कार्मिकों ने भाग लिया।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लि.(डिस्कॉम) श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री एवं कर्मचारी नेता विनीत कुमार जैन ने बताया कि बिजली निगमों के निजीकरण का षड़यंत्र चल रहा है, देहाती क्षेत्र में टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आगे स्थाई प्रकृति के कार्य निजी हाथों में सौंप दिए जाएंगे। जिसके राज्य के किसी भी निगम में स्वीकार नहीं किया जाए। हमारी मांग है कि बिजली निगमों में किसी तरह के निजीकरण पर सरकार रोक लगाए।

उन्होंने कहा कि बिजली निगमों में जहां भी पद रिक्त है, उन्हें तुरंत प्रभाव से स्थाई कर्मचारी के जरिये ही भरा जाए। हमें संविदा कर्मी भी स्वीकार नहीं है। जैन ने बिजली निगमों में ओपीएस भी लागू किए जाने की मांग की है।