अजमेर : राज्य सरकार के एक वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन

20 बालिकाओं को प्रदान की निःशुल्क स्कूटी
अजमेर। राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्योक्रमों के अन्तर्गत शनिवार को जवाहर रंगमंच में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर से वर्चुअली सभी जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी विभागों के लाभान्वितों से सीधा संवाद किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से सीधे राशि हस्तांतरित की तथा कॉलेज में पढ़ने वाली पात्र बालिकाओं को श्री देवनारायण तथा कालीबाई भील स्कूटी योजना के अन्तर्गत निःशुल्क स्कूटियां प्रदान की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विगत एक साल महिलाओं को समर्पित रहा है। राज्य सरकार ने महिलाओं की स्थिती सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। महिलाओं को केन्द्र में रखकर राज्य सरकार ने लाडो प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना जैसी अनेक योजनाएं की शुरूआत की है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए राजकॉप सिटीजन एप की भी शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि एक सफल समाज में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। हर सफल व्यक्ति के पीछे महिला का योगदान होता है। उन्होनें कहा कि जहां पर नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं।

जिला प्रशासन एवं राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तर आयोजित महिला सम्मेलन में पर विभिन्न योजना की पात्र महिलाओं को कलक्टर लोक बन्धु, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा तथा विधायक अनिता भदेल ने पात्र लाभार्थियों को चैक प्रदान किया।

ई-कुकिंग योजना के अन्तर्गत 5 महिलाओं को इलेक्टि्रक चूल्हा प्रदान किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 51 छात्राओं को देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना एवं काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना से लाभान्वित किया गया। लखपति दीदी, नमो ड्रोन दीदी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडो प्रोत्साहन, आयुष्मान बीमा, आभा आईडी एवं मा प्रोत्साहन योजना के लाभान्वितों को दस्तावेज एवं सामग्री वितरित की गई। स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फण्ड भी जारी किया गया।