अजमेर : संभागीय आयुक्त का रीडर 95000 रूपए रिश्वत लेते अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक अहम कार्यवाही करते हुए संभागीय आयुक्त न्यायालय के रीडर को 95 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी की शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो के डीआईजी समीर कुमार सिंह के निर्देश पर उपाधीक्षक राकेश वर्मा ने ट्रेप की कार्यवाही करते हुए भ्रष्ट रीडर याकूब बक्श को रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मामले में आरोपी याकूब ने परिवादी से उसकी सजा के खिलाफ अपील के पक्ष में कराने के मामले एक लाख रूपए की मांग की जिसमें से पांच हजार रूपए सत्यापन के समय ले लिए गए और शेष 95 हजार आज लेते हुए एसीबी के हत्थे चढ गया।

बताया जा रहा है परिवादी अजमेर संभाग के टोंक जिले के अलीगढ का भू-अभिलेख निरीक्षक हरिपाल वर्मा है जिसे वहां के एसडीएम उनियारा ने 17 सीसी का नोटिस व एक साल की सजा सुनाई थी। इसी सजा के खिलाफ अजमेर संभागीय आयुक्त न्यायालय में अपील कर रखी थी। ब्यूरो की ओर से रीडर याकूब बक्श के खिलाफ अनुसंधान की प्रक्रिया अमल में ला रही है।