डाक्टर प्रकरण : एडीए का कनिष्ठ अभियंता निलंबित, 7 होमगार्ड को हटाया

अजमेर। पंचशील नगर में डाक्टर कुलदीप शर्मा के आवास को अतिक्रमण बताकर नियम विरुद्ध तोडे जाने तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार के मामले में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलक्टर लोक बन्धु ने कडा एक्शन लिया है। इस मामले में अजमेर विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता को निलंबित किया गया है।

कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता रघुनन्दन सिंह चौहान के विरूद्ध राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के नियम 16 के तहत विभागीय जांच कार्यवाही विचाराधीन है। रघुनन्दन सिंह चौहान को निलम्बित कर स्थानांतरण कलक्टर कार्यालय अजमेर मुख्यालय किया गया है।

अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार पुनिया ने बताया कि प्राधिकरण में कार्यरत 6 होमगार्डस को तुरन्त प्रभाव से कार्यमुक्त कर उपस्थिति मूल विभाग में देने के लिए निर्देशित किया गया है। ये होमगार्ड अतिक्रमण हटाने के समय दस्ते के साथ शामिल थे।

जांच कमेटी का किया गठन

अजमेर विकास प्राधिकरण के द्वारा अतिक्रमण तोड़ने के संबंध में प्राप्त विभिन्न ज्ञापनों पर कार्यवाही एवं नियमानुसार जांच करने के संबंध में कलक्टर लोक बन्धु द्वारा कमेटी गठित की गई है। अतिरिक्त कलक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि इसकी अध्यक्षता अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ करेंगे।

इस कमेटी में अजमेर विकास प्राधिकरण की निदेशक (वित्त) प्रतिभा चूण्डावत, तहसीलदार ओम सिंह लखावत तथा सहायक विधि परामर्शी नन्द किशोर बाकोलिया हैं। कमेटी द्वारा ज्ञापन का विस्तृत अध्ययन कर प्रकरणों का परीक्षण कर तीन दिवस में अग्रिम कार्यवाही अनुशंषित की जाएगी।