अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गुरुवार से शुरू हुई 10 वीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन एक डमी परीक्षार्थी पकड़ने का मामला सामने आया।
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि मामला अजमेर जिले के रूपनगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनेर से जुड़ा हैं। जहां वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर ‘डमी परीक्षार्थी’ को अंग्रेजी विषय का पेपर देते हुए वीक्षक ने पकड़ा। वीक्षक को संदेह होने पर जब पूछताछ की तो बात खुल गई।
उन्होंने बताया कि फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस के सुपुर्द कर एफआईआर दर्ज कराई गई है। रूपनगढ़ थाना मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि बोर्ड प्रबंधन भी मामले की जांच करेगा, जिसमें परीक्षार्थी का परिणाम रोकने के साथ साथ फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर अधिकतम दो वर्ष के लिये उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।