अजमेर के शिक्षाविद डॉ. बीआर छीपा को आदर्श शिक्षक सम्मान

अजमेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे लक्ष्मण सिंह शेखावत की जयंती पर जयपुर के उदयपुरवाटी में शाकम्भरी रोड स्थित आनंद श्री चेतना परिसर में नारायण ग्राम सेवा प्रंन्यास की ओर से बालासाहब देवरस समरसता सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

प्रंन्यास सचिव एवं पूर्व कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नारायण सिंह शेखावत की स्मृति में अजमेर के शिक्षाविद इनके अलावा पूर्व कुलपति व कृषि वैज्ञानिक डॉ. बीआर छीपा को आदर्श शिक्षक सम्मान से नवाजा।

समारोह की अध्यक्षता प्रंन्यास के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल ने की जबकि मुख्य वक्ता विधायक गोपाल शर्मा व विशिष्ट अतिथि सागर विश्वविद्यालय के कुलपति कन्हैया लाल बेरवाल थे। श्री कर्ण कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के पूर्व कुलपति डॉ. छीपा को गत दिनों बीकानेर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी सम्मानित किया था।

समारोह में अतिथियों ने बाबा निरंजन नाथ महाराज टांई को लक्ष्मण सिंह शेखावत की स्मृति में बालासाहब देवरस समरसता सम्मान से सम्मानित किया गया। आभा कंवर की स्मृति में सशक्त नारी सम्मान से साध्वी डॉ. योगश्री नाथ को सम्मानित किया गया। सभी को 21 – 21 हजार रुपए, श्रीफल, शाल एवं अभिनन्दन पत्र प्रदान किए गए।