अजमेर की अन्वी सिंह को अंतर्राष्ट्रीय हार्टफुलनेस निबंध लेखन में छठा स्थान

अजमेर। हार्टफुलनेस संस्थान अजमेर की समन्वयक अमिन्दर कौर मेक ने बताया कि हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट श्री रामचंद्र मिशन तथा कॉमनवेल्थ संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय निबंध लेखन में सोफिया स्कूल अजमेर की छात्रा अन्वी सिंह ने अंग्रेजी भाषा में छठा स्थान प्राप्त किया है।

अन्वी सिंह डॉ. पार्थ सिंह तथा डॉ. आरती सिंह की सुपुत्री हैं। इन्हें हार्टफुलनेस संस्थान की ओर से पदक व सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। निबंध लेखन कार्यक्रम 33 साल से हॉर्टफुलनेस संस्थान लगातार करवा रहा है। इसमें देश-विदेश के करीब 25000 संस्थान के लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं। संस्थान इसके अलावा ध्यान, योग, एजुकेशन, कृषि तथा आयुर्वेदिक चिकित्सा क्षेत्र में भी कार्यरत है। हार्टफुलनेस के ग्लोबल गाइड पद्म भूषण कमलेश पटेल हैं।