अजमेर। राजस्थान में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार ज्ञानचंद सारस्वत ने आज गंज थाने में अज्ञात के खिलाफ गोली मारने की धमकी तथा फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का मुकदमा दर्ज कराया है।
अजमेर नगर निगम के पार्षद तथा भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर विधानसभा चुनाव में अंत तक मैदान में डटे रहने वाले ज्ञानचंद सारस्वत ने बताया कि 25 तारीख को फर्जी आईडी बनाकर भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट डालने की घटना हुई, साथ ही अज्ञात द्वारा गोली मारने की धमकी गम्भीर विषय है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं, जो अनदेखी करने योग्य होते हैं और मैंने किए भी हैं। लेकिन फेसबुक आईडी का इस्तेमाल एवं धमकी नजरअंदाज नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि मुझे कानून और पुलिस पर पूरा भरोसा है। वे जल्दी ही दोषी आरोपी को ढूंढ़ निकाल कर सजा दिलाएंगे।