हार्डकोर बंदियों को मोबाइल फोन, सिम उपलब्ध कराने के मामले में जेल प्रहरी अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राज्य की एक मात्र उच्च सुरक्षा कारागृह में हार्डकोर बंदियों को मोबाइल फोन एवं सिम उपलब्ध कराने के मामले में पुलिस ने एक जेल प्रहरी को गिरफ्तार किया है।

अजमेर उत्तर क्षेत्र के उपाधीक्षक रुद्रप्रकाश शर्मा ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि मामला जून 2024 का है, जब हार्डकोर अपराधियों की बैरक से मोबाइल फोन एवं सिम बरामद हुए थे। मामला सिविल लाइंस थाने में पंजीकृत किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वीरपाल (35) निवासी रूपनगर जेल में बंद विचाराधीन बंदी के भाई से सिम एवं मोबाइल फोन मंगवाकर हार्डकोर अपराधियों को उपलब्ध कराना सामने आया था।

उल्लेखनीय है कि उस समय जेल में बंद हार्डकोर अपराधी विक्रम गुर्जर निवासी सीकर तथा रोशन जाट निवासी जयपुर की बैरक से सिम एवं मोबाइल फोन बरामद किए गए थे।