कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, प्रधान कार्यालय का उद्घाटन
कांग्रेस की सरकार बनने पर बांधेगे अपने हाथ से साफा
अजमेर/ मदनगंज-किशनगढ़। अजमेर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी की जीत सुनिश्चित करने के लिए विधायक विकास चौधरी ने किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भीड जुटाकर खुद का दम दिखाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडी।
बुधवार को प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य, पूर्व जिला परिषद सदस्य जसराज बोराड़ा, पूर्व अराई ब्लॉक अध्यक्ष श्रीकिशन कठसुरा, पूर्व प्रधान रामनिवास किराडिया, पूर्व सभापति जगदीश गुर्जर, किशनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मोहित खंडेलवाल, नगर अध्यक्ष आजम भाई कुरैशी, अराई ब्लॉक अध्यक्ष सतनारायण बटेसर, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष हमीदा बानो के विशिष्ट अतिथ्य में तिलक मैरिज हॉल में आयोजित सम्मेलन में वर्तमान पार्षद, पूर्व पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, वर्तमान सरपंच, पूर्व सरपंच व कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे। ब्लाक अध्यक्ष मोहित खंडेलवाल, नगर अध्यक्ष आजम भाई, अराई ब्लॉक अध्यक्ष सतनारायण बटेसर ने लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी और किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी का साफा पहनाकर स्वागत किया।
रामचंद्र चौधरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश
इस मौके पर प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी ने कहा कि मेरा जीवन संघर्ष का जीवन रहा है। जीवन भर किसान भाइयों, दूध उत्पादक भाईयों के हितों के लिए संघर्ष किया। कभी चारे तो कभी खाद-बीज जैसी जरूरतों के लिए किसान हित में संघर्ष करता आया हूं। उन्होंने पूरे आत्मविश्वास से कहा कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है भागीरथ जी जोर कितना आपके बाजुओं में है। कांग्रेस पार्टी जमीन से जुड़े मजदूर, किसान, नौजवान भाइयों और महिलाओं के हितों और अधिकारों की रक्षा की बात करती हैं। दूसरी तरफ भाजपा वाले केवल जुमलेबाजी करते हैं। चौधरी ने सवाल दागते हुए कहा कि क्या किसान भाइयों की आय दुगनी हुई? क्या प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार मिला? क्या 15 लाख खाते में आए?
ध्यान रखें यह अंतिम लड़ाई है, यह लड़ाई लोकतंत्र और संवैधानिक अधिकारों को बचाने की लड़ाई है। पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे इन चोरों से। अजमेर जिले में और विशेष रूप से किशनगढ़ में कांग्रेसी कार्यकर्ता मजबूत है और संगठित है यह जीत आपकी जीत होगी और मैं आपके अधिकारों के लिए लड़ने को सदैव तैयार रहा हूं और रहूंगा। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता एक ही उद्देश्य लेकर कार्य करें कि आधी रोटी खाएंगे, कांग्रेस को फिर लाएंगे। सभी की मेहनत और जोश को देखते हुए पूरा भरोसा है कि अजमेर जिले में कांग्रेस की विजय होगी।
विधायक विकास चौधरी बोले रामचंद्र चौधरी की जीत तय
किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यकर्ता ही कांग्रेस पार्टी की ताकत है। हमारे लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी दुग्ध क्रांति के जनक हैं। चौधरी किसानों के अधिकारों और हक की लड़ाई वर्षों से लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे। किशनगढ़ के कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए मुझे विश्वास है की रामचंद्र चौधरी की जीत निश्चित है। लोकसभा विजय होने के बाद हम पंचायत समिति चुनाव, नगर परिषद चुनाव और विधानसभा चुनाव में भी निश्चित विजय प्राप्त करेंगे। विधायक विकास चौधरी ने प्रण लिया कि जब तक राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं बनेगी, मैं अपने हाथ से साफा नहीं बांधूंगा।
इन नेताओं ने भी सम्मेलन को संबोधित किया
इस अवसर पर पूर्व सरपंच बुंदू खां, मोहित खंडेलवाल, एडवोकेट विश्राम चौधरी, रामेश्वर सोलंकी, मूलचंद शर्मा, डॉक्टर कुंम्भज, श्रीराम गोंडेश्वर, पूर्व सरपंच मांगीलाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य जसराज बोराड़ा, कृष्ण कटसुरा, रामनिवास किराडिया, जगदीप गुर्जर, मदनलाल जाजोरिया, एडवोकेट दीपक खटाणा ने भी संबोधित किया।
कांग्रेस सम्मेलन में रही इनकी मौजूदगी
कार्यक्रम में पार्षद पप्पू मेघवाल, पार्षद राहुल चौरडिया पार्षद रामसिंह मीणा, पार्षद महेंद्र यादव, पार्षद धन्ना लाल यादव, पार्षद सुशील अजमेरा, पार्षद परवीन बानो, पार्षद स्नेहलता, एडवोकेट दिनेश चौधरी, जतन चौधरी, कमल डीडवानिया, मूलचंद शर्मा, नौरत साहू, सुमेर गागुन्दा, कृष्णावतार शर्मा, उमर भाई, इस्लाम मो, सलीम मो, जगदीप गुर्जर, किशन कटसुरा, किशन मीणा, पूर्व सरपंच बुंदू भाई, कानाराम चोटिया, करिश्मा बानो, ऐमन कुरैशी, मोनिका देवी, किस्मत बानो, नजमा बानो, खुशबू, सलमा बानो, धापू बाई, प्रेम देवी, भागचंद तंवर, प्रकाश नायक, जयदेव, बद्री बांगड़ी, एडवोकेट विश्राम चौधरी, गणेश तंवर, शंकर बागड़ी, नूर मोहम्मद, ग्रामीण क्षेत्रों से पूर्व सरपंच लक्ष्मण कालानाडा, बिरदी चंद दादियां, रतनलाल कस्वा कटसुरा, तेजाराम मेघवंशी, दीपक बिरला, शिवकरण बाकोलिया, लक्ष्मण, अशोक तेजी, शंकर बागड़ी, अहमद नूर, भंवर बुवाड़ा, रामस्वरूप वैष्णव, मदन मेघवाल, हीरा सिंह चौधरी, नेमीचंद, मुस्ताक अली, तेजाराम मेघवंशी, दीपक बिड़ला, गुणवंत सेन, अनिल सेठी, हनुमान डाबरिया, भैरू भाई, मुखराम कटसुरा, गणेश आचार्य, नसीम भोगादीत, पूर्व पार्षद, सेवादल संगठन, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस व एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
राजीव गांधी स्मृति भवन में कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उदघाटन
सम्मेलन के बाद लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी के साथ किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव संचालन के लिए राजीव गांधी स्मृति भवन में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने किया दूदू विधानसभा क्षेत्र का दौरा
अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने आज दूदू विधानसभा क्षेत्र मैं चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर व किशनगढ विधायक विकास चौधरी ने एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी को विजयी बनाने का आव्हान किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन मे दूदू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजी राम खुर्डिया, फ़ाग़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशन दाधीच, बीसी भाकर सरपंच दांतरी, गणेश डाबला अध्यक्ष सरपंच संघ मोजमाबाद, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गणेश राम खोजी, कजोड़ गुर्जर, रमेश धाभाई, डॉ इश्तियाक़ अहमद, आरिफ़ शेख़, तेजकरण चौधरी, रामलाल अहलावत, रामकरण कांतवा, बलवंत चौधरी, घासी राम गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष शंकर जाखड़, भेरूराम शेषमा, मेवाराम गुर्जर सहित सैकडों कांग्रेसियों ने चौधरी को जीताने का संकल्प लिया। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी का अजमेर से दूदू मार्ग पर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह माल्यार्पण कर व साफा पहनकर स्वागत किया।
भागीरथ चौधरी के पक्ष में पुष्कर में आमसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी