अजमेर। अजमेर जिला माली (सैनी) सामूहिक विवाह समिति के तत्वावधान में विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन रविवार को आदर्श नगर रोड स्थित मनुहार गार्डन में आयोजित किया गया।
समिति अध्यक्ष घीसू गढवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन सुबह 10 से 4 तक चला। इस सम्मेलन में पंजीयन के दौरान बनने वाले जोडों का सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 फरवरी 2024 बसंत पंचमी को होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि त्रिलोकचंद इंदौरा थे। अध्यक्षता विजय कुमार सैनी ने की। विशेष अतिथियों में हनुमान प्रसाद कच्छावा, चेतन सैनी, राजेश भाटी, महेश चौहान, सुनीता चौहान, शारदा मालाकार, राजकुमार मारोठिया, सेवाराम चौहान, कन्हैयालाल दगदी, पलाराम सैनी, कैलाश चंद दगदी थे।
परिचय सम्मेलन में अजमेर के अलावा, नसीराबाद, केकड़ी, पुष्कर, ब्यावर, सिरोही, कोटा, भीलवाङा, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा प्रदेश इत्यादि आसपास के समाज बंधु आए। परिचय सम्मेलन में करीब 365 विवाह योग्य युवक युवतियां ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें से 90 लड़कियों ने बेबाक परिचय दिया।
इस कार्यक्रम में खुशी की बात यह रही कि दो जोड़ों का विवाह संबंध कार्यक्रम में ही तय हो गया। परिचय सम्मेलन में विवाह योग्य युवक युवक्तियों का बायोडाटा सामूहिक विवाह समिति स्मारिका में प्रकाशित करेगी।
कार्यक्रम में अध्यक्ष घीसूलाल गढ़वाल, धर्मेंद्र गहलोत, बिशन सिंह सांखला, सुगनचंद उबाना, मुरलीधर चौहान, नेमीचंद बबेरवाल, प्रदीप कच्छावा, यशोदा नंदन चौहान, श्यामलाल तंवर, नौरत कच्छावा, भगवान सिंह भाटी, बाबूलाल सांखला, राजकिशोर सांखला, ओम तूनवाल, ओम चौहान, पूनम चौहान, मनोरमा परिहार, पिंकी भाटी, पूनम तंवर इत्यादि उपस्थित थे। मंच का संचालन माकन लाल मारोठिया व चंद्रशेखर मौर्य ने किया।