अजमेर। राजस्थान में अजमेर नगर निगम की साधारण सभा में गुरुवार को हंगामे के बीच वर्ष 2024-2025 के लिए 412 करोड़ 63 लाख रुपए का बजट प्रस्ताव पारित किया गया।
निगम के गांधी भवन सभागार में आयोजित वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बोर्ड की तीसरी साधारण सभा बैठक की अध्यक्षता महापौर बृजलता हाडा ने की।
निगम के अधिकारियों की कार्यशैली पर हंगामा शुरू हुआ, जिसमें पार्षद रमेश सोनी ने इस बात को लेकर कड़ी आपत्ति की कि किशनगढ़ नगर परिषद का बजट पांच सौ करोड़ और अजमेर में नगर निगम का बजट महज 412 करोड़ रुपए का है। यह कहीं न कहीं निगम में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही है। बैठक में कुल 20 प्रस्तावों को रखा गया, जिसमें से अधिकांश पारित कर दिए गए।
बैठक में तब हंगामा खड़ा हो गया जब पट्टे नहीं मिलने से आहत निर्दलीय पार्षद जावेद खान मिठाई के साथ नगदी लेकर पहुंच गए और आसन के समक्ष यह कहते सुने गएये कि निगम में इसके बिना काम नहीं होता है। इस पर पक्ष-विपक्ष के पार्षदों ने एतराज और हंगामा किया। बाद में आश्वासन के बाद बात शांत हुआ।