अजमेर। बिन मांगे मोती मिले, मांगे मिले न भीख! यह उक्ति अजमेर के वार्ड 39 के नया शिवाजी नगर के बाशिंदों पर उस समय चरितार्थ हुई जब रविवार को क्षेत्र में सीवर लाइन डलने तथा सडक बनने की मंजूरी का संदेश उन तक पहुंचा। यह संभव हुआ मनोनीत पार्षद सुनिता चौहान के प्रयासों से। उन्होंने आनन फानन भूमि पूजन कर सीवर लाइन का काम मौके पर शुरू करवा दिया। बरसों से कच्ची सडक, बरसाती पानी के कीचड से होकर गुजरने को मजबूर लोग को मूलभूत सुविधाओं के लिए जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और भी ना जाने कितने विभागों के चक्कर काट चुके थे। मनोनीत पार्षद के हाथों काम शुरू होने पर लोगों ने उनकी खुब आवभगत की।
इस अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में पार्षद सुनिता चौहान ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत इच्छा और प्रयास रहता है कि विकास कार्यों की प्राथमिकता में ऐसे क्षेत्र का चुनाव होना चाहिए जहां पूर्व में कोई भी काम ना हुआ हो। ऐसे क्षेत्रों की तलाश करना कठिन जरूरत होता है लेकिन सुखद परिणाम देने वाला साबित होता है। यही वजह रही कि नया शिवाजी नगर अब सीवरेज लाइन और सडक जैसी सुविधा से महरूम नहीं रहेगा।
सीवरेज लाइन का काम पूरा होते ही सडक निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए नगर निगम से 11 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। भविष्य में भी आमजन के प्रति जनसेवक के रूप में सेवा देने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी।
शिवाजी नगर विकास समिति के अध्यक्ष किशन साहू ने क्षेत्रवासियों की ओर से पार्षद चौहान का आभार जताते हुए कहा कि मनोनीत पार्षद महोदया ने व्यक्तिगत प्रयास कर विकास की गंगा को हमारे गली तक पहुंचाया है। समिति सदस्यों ने पार्षद व आगंतुक अतिथियों का माला पहनाकर तथा साफा बांधकर स्वागत किया।
इस मौके पर नारी निकेतन की अध्यक्ष रागिनी चतुर्वेदी, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रियदर्शी भटनागर, ललित कला अकादमी की सदस्य ममता चौहान, कांग्रेस नेता कैलाश कोम, अंकुर त्यागी, राजकुमार बाकोलिया, मानमल प्रजापति समेत गणमान्यजन उपस्थित रहे।