अजमेर। श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था (रजि) अजमेर का होली स्नेह मिलन एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह समाजसेवी एवं व्यवसायी रमेशचंद अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, व्यवसायी विष्णुप्रकाश गर्ग के विशिष्ट आतिथ्य तथा संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में जनकपुरी गंज में हर्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व सचिव अजय अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के साथ ही संस्था सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल व कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल द्वारा अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ववलन व पूजा अर्चना कर किया।
इसके पश्चात संस्था पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि रमेशचंद अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि विष्णु प्रकाश गर्ग का माल्यार्पण कर, शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने स्वागत उदबोधन में अतिथियों का परिचय दिया तथा संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
संस्था के 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के सदस्यों अशोक गोयल, जगदीश चंद ऐरन, डॉ एमडी रायपुरिया, श्याम सुंदर गर्ग, सत्यनारायण मंगल, विक्टोरिया रानी डाणी व रतन कंवर डाणी का अतिथियों व संस्था पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर, शॉल औढाकर तथा स्मृति चिन्ह व श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया गया।
होली फाग महोत्सव कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय कलाकार अशोक शर्मा, करुणा, आरती व वैशाली जैन मित्तल ने होली व फाग गीतों, राजस्थानी गीतों व धमाल पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। उपस्थित समाज बंधुओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर फूलों से होली खेली गई। सभी कलाकारों का संस्था की और से माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम आयोजक संस्था श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था के आमन्त्रण पर अजमेर की विभिन्न अग्रवाल संस्थाओं व धड़ों के पदाधिकारी व प्रमुख अग्रवाल बंधु भी कार्यक्रम में पधारे जिनका संस्था की और से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जिनमें मुख्य रूप से अशोक पंसारी, गिरधारीलाल मंगल, प्रवीण अग्रवाल, कैलाशचंद गोयल, संदीप बंसल, संजय कंदोई, गोविंद नारायण डाणी, अनिल गोयल, संदीप गोयल, राजेंद्र गर्ग, सुरेश गोयल, राजेंद्र मंगल, अनिल कुमार मित्तल, अनिल गर्ग, ज्योत्सना जैन मित्तल, माधुरी कंदोई, सुनीता बंसल, दीप्ति गोयल, सरोज बंसल व लेखा गर्ग आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अजय अग्रवाल ने किया।