अजमेर। राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में अजमेर उत्तर से निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह शेखावत उर्फ लाला बना ने अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में रहने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ना तो भाजपा कभी छोडी और ना कभी छोडेंगे। भाजपा ने उन्हें सम्मान प्रदान किया। जिस पदों के योग्य समझा उन पर काबिज किया।
ऐन मौके पर नाम वापस लेने को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सही है कि मैने ही कहा था कि किसी का भी क्या खुद मोदीजी का फोन भी आ जाए तब भी नाम वापस नहीं लूंगा।
घटनाक्रम का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि बुधवार रात 3 बजे केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा नेता बीरमदेव खुद मेरे निवास पर पहुंचे तथा बातचीत हुई। मेरे गुरु चंपालाल महाराज से भी मैने चर्चा की। राजपूत समाज का कहना भी था कि समाज के वोट दो जगह नहीं बंटने चाहिए। इसके बाद मैने नाम वापसी का फैसला किया। मैं भाजपा में था, भाजपा में हूं तथा भाजपा में ही रहूंगा।