अजमेर। राजस्थान में अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को 20 हजार रुपए के ईनामी चोर गिरोह के तीन नकबजनों को गिरफ्तार किया, इनमें दो नाबालिग है।
अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने पत्रकारों को बताया कि गत 15 दिसंबर की अलसुबह शहर के नया बाजार, गोलप्याऊ स्थित सागर ज्वैलर्स पर चोरों ने कटर से ताले काटकर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर तथा 35 से 40 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। इस मामलें में 200 सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंची और आज सुबह रामगंज थाना क्षेत्र की सांसी बस्ती से उन्हें दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि गिरोह के प्रकाश नाथ (18) निवासी सांसी बस्ती रामगंज के साथ दो अन्य नाबालिगों को निरूद्ध किया गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से कटर आदि भी बरामद कर लिया है।
तहसीलदार, नायब तहसीलदार के 47 पदों पर पदस्थापन के आदेश जारी
राजस्थान राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देश पर अजमेर राजस्व मंडल मुख्यालय ने राज्य में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार) के रिक्त 47 पदों के लिये पदस्थापन आदेश जारी किए हैं।
अजमेर में मण्डल अध्यक्ष राजेश्वरसिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र में आगामी एक जनवरी के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की महत्ता मद्देनजर यह पद प्राथमिकता के आधार पर भरे गए हैं।
उन्होंने बताया कि मंडल के अधीन पदस्थापित तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में सेवा देनी होगी।