वार्ड 62 के पार्षद के खिलाफ केस करने वाली डॉ. शालिनी मीणा एपीओ

अजमेर। नगर निगम अजमेर के वार्ड 62 के पार्षद नरेन्द्र (निक्की) तूनवाल से विवाद के बाद सुर्खियों में आई पुलिस लाइन डिस्पेसरी में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीणा को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर एपीओ कर दिया है।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेशों में डॉ. शालिनी मीणा को प्रशासनिक कारणों से एपीओ करना बताया गया है। संयुक्त शासन सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) प्रीति माथुर ने यह आदेश बुधवार को जारी किया है। डॉ. मीणा को आदेशों की प्रतीक्षा की अवधि में जयपुर मुख्यालय स्वास्थ्य भवन में अपनी उपस्थिति देनी होगी।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले डॉ. शालिनी मीणा का नगर निगम वार्ड 62 के निर्दलीय पार्षद नरेन्द्र तुनवाल से विवाद हुआ था। पार्षद तुनवाल ने एक बुजर्ग महिला मरीज को समय पर उपचार उपलब्ध नहीं कराने को लेकर डॉ.मीणा की शिकायत की थी।

विवाद बढने पर पार्षद तुनवाल व डॉ. मीणा ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें की थी। वही डिस्पेंसरी में कार्यरत चिकित्सा कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा को डॉ. मीणा के खिलाफ शिकायत दी थी।

करंट लगने से महिला की मौत

अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई।थाना प्रभारी विक्रम सेवावत ने बताया कि थोरिया गांव में नोसरदेवी गुर्जर (41) खेत में काम कर रही थी कि वह करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव अस्पताल भिजवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।