अजमेर में नकबजन गिरोह के 7 सदस्य अरेस्ट, नकदी बरामद

अजमेर। राजस्थान में अजमेर पुलिस जिला विशेष दल एवं गेगल थाना पुलिस ने नकबजनी गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरी में लिप्त अन्तरराज्यीय गिरोह के इन सात नकबजनों से दो लाख 22 हजार 220 रुपए नकद, छह किलो 550 ग्राम चांदी की सिल्लियां और आभूषण भी बरामद किए हैं। साथ ही बोलेरो एवं बेलोनो कार भी जब्त की है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नकबजनोंं में मुख्य सरगना चित्तौड़गढ़ निवासी ईश्वर सहित रामसिंह, मिश्रीलाल, मनोज, गणपत, प्रेमचंद और गोपाल लाल हैं। पुलिस ने भीलवाड़ा निवासी सुनार मुकेश को भी गिरफ्तार किया है जो नकबजनों से सोने चांदी के आभूषण खरीदा करता था। उल्लेखनीय है कि पुलिस की उक्त कार्रवाई गेगल थाना क्षेत्र के गगवाना निवासी सनीफ मोहम्मद के घर चोरी की शिकायत के निमित्त अनुसंधान से हुई।

अन्तरराज्यीय गिरोह से जुड़े दो तस्कर अरेस्ट

अजमेर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अन्तरराज्यीय गिरोह से जुड़े दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र से 10 जून को पकड़ी गई मादक पदार्थ की खेप की जांच के बाद दोनों तस्करों के नाम का खुलासा हुआ। दोनों ही इस खेप को परिवहन कराने में लिप्त पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में भूपेंद्र पूनियां (34) एवं श्यामलाल बुद्धिया (36) हैं। दोनों जोधपुर के हैं। श्यामलाल बुद्धिया चित्तौड़गढ़ पुलिस का वांछित बदमाश है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।