अजमेर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण के 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये अजमेर संसदीय क्षेत्र में मतदान दल गुरुवार को रवाना होकर शाम तकनिर्धारित पोलिंग बूथों पर पहुंच गए।
जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ भारती दीक्षित ने बताया कि मतदान दलों को अन्तिम प्रशिक्षण के साथ दो सत्रों में रवाना किया गया। अजमेर में नसीराबाद रोड के माखुपुरा स्थित राजकीय पोलेटैक्निक महाविद्यालय से कड़ी सुरक्षा में मतदान दलों को गन्तव्य के लिए रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रथम सत्र में पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद तथा द्वितीय सत्र में किशनगढ़, ब्यावर, मसूदा, केकड़ी के दलों को चुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। मतदान दलों के लिए 586 वाहनों को अधिगृहीत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अजमेर जिले में 19 लाख 95 हजार 699 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए जिले में कुल 1970 मतदान केंद्र गठित किए गए हैं। अजमेर संसदीय सीट से 14 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। लेकिन मुख्य मुकाबले में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच ही है। अजमेर का नया सांसद कौन बनेगा, यह चार जून को परिणामों से ही पता चलेगा।