जलदाय विभाग के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में अजमेर में प्रदर्शन

अजमेर। राजस्थान सरकार की ओर से जलदाय विभाग के निजीकरण के प्रस्ताव का सोमवार को अजमेर में जमकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार से प्रस्तावित फैसले को वापस लेने की मांग की गई।

जलदाय विभाग के तकनीकी एवं गैर तकनीकी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की संघर्ष समिति ने सोमवार को प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया।

अजमेर में संघर्ष समिति के बैनर तले जलदाय विभाग के कार्मिकों ने ‘काली पट्टी’ बांध कर विरोध जताया। सभी लोग सरकार विरोधी नारे लगाते हुये जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधीश डाॅ भारती दीक्षित को सौंपा।

संघर्ष समिति की ओर से चेतावनी दी गई कि यदि सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला तो राज्य स्तरीय बड़ा आंदोलन केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर शुरू किया जाएगा। कुछ नेताओं ने दावा किया कि जलदाय विभाग के निजीकरण से हालात और ज्यादा बिगड़ने की स्थिति में आ जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि अभी व्यवस्था सुचारू है और जनता भी कार्यप्रणाली से संतुष्ट है।