PM मोदी के जन्मदिन पर अजमेर दरगाह की देग में तैयार होगा 4000 किलो तबर्रुक

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के मौके पर राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह परिसर में स्थित बड़ी देग में चार हजार किलोग्राम तबर्रुक (प्रसाद) तैयार कराकर वितरित किया जाएगा। इससे पहले मोदी की दीर्घायु एवं सेहदमंदी के लिए दुआ की जाएगी।

अजमेर दरगाह के खादिम अफसान चिश्ती ने गुरुवार को बताया कि मोदी के जन्मदिन पर दरगाह में पहली बार लंगर का आयोजन किया गया है। दरगाह शरीफ अजमेर में चार हजार किलोग्राम की देग, जिसमें मेवायुक्त मीठे चावल होंगे, को पका कर, दुआ के बाद जरूरतमंद, गरीब तबके के लोगों के साथ ही दरगाह के पास बस्तियों में बांटा जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय अल्पसंख्यक और चिश्ती फाऊंडेशन के बैनर तले आयोजन होगा, जिसके लिए 15 से ज्यादा कार्यकर्ता भी तैनात किए जाएंगे।

अजमेर दरगाह शरीफ में बादशाह अकबर की तैयार कराई बड़ी एवं छोटी देग हैं, जिसमें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर तबर्रुक तैयार करके तकसीम किए जाने की परम्परा है, जिसका विधिवत ठेका भी दिया जाता है। यह पहला मौका होगा, जब प्रधानमंत्री के सम्मान में देग पकवाने का काम होने जा रहा है। खादिम अफसान चिश्ती, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े हैं और सालाना उर्स में प्रधानमंत्री की भेजी चादर को पेश करवाने में अगुवाई करते हैं।