अजमेर : महिला-बालिका अत्याचार के खिलाफ छात्राओं ने निकाली शान्ति रैली

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में प्रतिष्ठित निजी कालेज-स्कूल छात्राओं ने आज महिला-बालिका अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए शांति रैली निकाली तथा जिला कलक्टर डा. भारती दीक्षित को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर महिला-बालिका सुरक्षा की मांग की।

अजमेर के जयपुर रोड स्थित अंग्रेजी माध्यम वाले सोफिया गर्ल्स कालेज की सैकड़ों छात्राओं ने महाविद्यालय से रैली निकाली। छात्राएं हाथों में तख्तियां लिए वी वांट जस्टिस के नारे लगा रही थी। छात्राओं ने जिलाधीश परिसर में कलक्टर डा.भारती दीक्षित और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई के समक्ष नुक्कड़ नाटक के जरिए विरोध प्रदर्शन भी किया।

छात्राओं ने महिला अपराध पर जल्द न्याय दिलाने, अपराधियों को सजा दिलाने की मांग करते हुए सरकार से सवाल किया कि महिलाओं पर अत्याचार कब तक चलेगा? उन्होंने महिला सुरक्षा पर ठोस कदम उठाने की मांग की।

प्राचार्य डा. सिस्टर पर्ल ने भी देश-प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार के प्रति चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने भी बंगाल सहित अन्य घटनाओं पर जल्द न्याय दिलाने की मांग की। आज के प्रदर्शन को महिला जन अधिकार समिति की इन्दिरा पंचोली एवं सोनिया बीजावत का समर्थन रहा।