अजमेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के धुआंधार प्रचार अभियान के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी दम दिखाने लगे हैं।
इसी क्रम में अजमेर दक्षिण से अपनी जीत का दावा करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी विनोद गौतम ने कहा कि मुकाबला सिर्फ कांग्रेस या बीजेपी का नहीं बल्कि त्रिकोणीय हो चुका है। इस मुकाबले में अपनी जीत सुनिचिश्चित करने के लिए वे अपने कार्यकर्ताओं की अपील पर अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 19 नवंबर से पैदल मार्च आरंभ करेंगे।
उन्होंने बताया कि पैदल मार्च की शुरुआत उनके निवासी स्थान से जवाहर की नाडी, चंद्रवरदाई नगर, फकीरा खेड़ा, अजय नगर, भगवानगंज, साधु बस्ती, रामबाग, नई बस्ती, सांसी बस्ती, ईसाई मोहल्ला, फरीदाबाद, आशागंज, पहाड़गंज, गुर्जर बस्ती, लबाना बस्ती, पहाड़गंज डिस्पेंसरी, राजेंद्र स्कूल, मलूसर रोड, ट्राम्बे वाल्मीकि बस्ती, चांदमारी होते हुए ट्राम्बे के मुख्य मार्ग पहुंचेंगे। इसके बाद डिग्गी बाजार, डिग्गी चौक, केसरगंज, उसरी गेट, बिरजानंद, स्कूल दयानंद मार्केट, होते हुए राजकीय महाविद्यालय पर विशेष जनसंपर्क अभियान होगा।
अगले दिन अलवर गेट, नगरा प्रकाश रोड, 9 नंबर पेट्रोल पंप से होते हुए श्रृंगार चंवरी, बिहारीगंज, आदर्श नगर से बालूपुरा रोड तरफ अंदर होते हुए वापस 9 नंबर भजनगंज, बिहारीगंज, गुर्जर बस्ती, भजनगंज का मुख्य शिव मंदिर, तानाजी नगर, माली मोहल्ला, प्रोफेसर कॉलोनी, होली फैमिली हॉस्पिटल के पीछे वाला इलाका, नागबाई, सरस्वती नगर, धोला भाटा, सुनहरी कॉलोनी, लिंक रोड, भट्टा, गुर्जर धरती से पैदल मार्च गुजरेगा।
21 नवंबर को आनंदपुरी, माली मोहल्ला, गणेश नगर, धोला भाटा, विराटनगर, कृपाल नगर, कल्याणीपुरा, दानमाल माथुर कॉलोनी, गुलाब बाड़ी, मिस्त्री मोहल्ला, आम का तालाब, गुलाब बाड़ी रेलवे फाटक, न्यू कॉलेज, न्यू कॉलेज के पीछे वाला मालियों का मोहल्ला, श्रीनाथ गार्डन, एचएल स्कूल के पीछे वाला इलाका, कल्याणीपुरा, रेगर बस्ती, मेघवालों की कालोनी, मदार पुलिया तक का संघन जनसंपर्क पैदल मार्च के जरिए किया जाएगा।
इसके बाद राजा साइकिल चौराहा, सरस्वती नगर, सीआरपीएफ कॉलोनी के पीछे वाला इलाका, मंडल रेल कार्यालय, तोपदडा, पाल बीचला के पश्चात राजा साइकिल चौराहे से अपनी मार्च आरंभ करते हुए जादूगर, आर्य नगर, बड़ी बस्ती, बड़ी लाइन, अलवर गेट, आर्य नगर का पीछे वाला इलाका, सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल के पीछे का एरिया, नगरा में जनसंपर्क के बाद भव्य आमसभा होगी।
प्रत्याशी विनोद गौतम ने बताया कि पैदल मार्च की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके लिए कार्यकर्ताओं की टीमों का गठन हो चुका है। उन्होंने कहा कि अजमेर की दक्षिण की जनता पिछले 20 वर्षों से काबिज एक विधायक से पूरी तरह से दुखी एवं खिन्न हो चुकी है। बदलाव चाहती है। इस बार माली समाज के प्रमुख पंच पटेलों समेत अन्य समाजों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। जनता ने अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय को जिताने का मानस बना लिया है।