अजमेर दक्षिण विधानसभा चुनाव
अजमेर। अजमेर दक्षिण से कांग्रेस के टिकट के दावेदारी हेमन्त भाटी निर्दलीय मैदान में कूदे लेकिन नामांकन वापसी के अंतिम दिन उन्होंने मैदान छोड दिया। भाटी ने जिस तरह नामांकन रैली में भारी संख्या में समर्थकों को जुटाया था। भाटी ने दावा किया था कि वे चुनाव अवश्य लडेंगे।
उनके मैदान से हटे ही दक्षिण क्षेत्र के राजनीतिक और चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल गए। कांग्रेस में बगावत के बाद भाजपा प्रत्याशी अनीता भदेल चंद दिन ही सुकून की सांस ले सकीं। इसी बीच निर्दलीय हेमन्त भाटी के पार्अी प्रत्याशी के समर्थन में नाम वापसी के फैसले के साथ ही स्पष्ट हो गया कि क्षेत्र में हमेशा की तरह मुकाबला परंपरागत रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होगा।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट की समझाइश काम आई तथा कांग्रेस के राश्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेडा की मौजूद्रगी में भाटी ने नाम वापसी की घोषणा की। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी द्रोपदी देवी भी मौजूद रहीं। बाद में भाटी ने अजमेर दक्षिण निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर नामांकन वापसी की।
मोदीजी का फोन भी आ जाए तो मैदान से नहीं हटूंगा, हट गए लाला बना