अजमेर। विधानसभा में अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल द्वारा लगातार उठाई जा के मांग के चलते जरूरतमंदों को भगवानगंज बीएसयूपी क्वार्टस आवंटित हो गए। 93 लाभार्थियों को आवास आवंटन पत्रों का वितरण भगवानगंज स्थित पहाडिया वीर स्थित सामूदायिक भवन में किया गया।
विधायक भदेल ने शनिवार को अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग योजना भगवानगंज अजमेर में निर्मित आवासों के आवंटन पत्रों का वितरण किया। उन्होंने जनता से संवाद करते हुए कहा कि यह मेरे निरंतर प्रयासों और जनता के विश्वास का परिणाम है कि कई वर्षोे से किराए के मकानों में रहने वाले परिवारों को स्थायी आश्रय मिला है।
विधायक भदेल ने बताया कि इस क्वार्टस के लिए विधानसभा में नियम 131 के तहत् व तारांकित प्रश्न के माध्यम से सवाल उठाए गए थे जिसका परिणाम आज आपके सामने है। उन्होंने कहा कि इस योजना में कुल 224 आवास बनाए गए हैं जिसमें से 42 आवासों का आवंटन पूर्व में ही योजना के तहत कर दिया था, शेष बचे आवासों के लिए 5 दिसंबर को जवाहर रंगमंच में लॉटरी निकाल कर 182 लाभार्थियो का चयन किया गया था।
अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा यह आवास 25 वर्षाे के लिए किराए पर दिए जाएंगे जिसमें प्रथम पांच वर्ष का किराया 750 रुपए प्रतिमाह रहेगा। इसके पश्चात् 5 से 10 वर्ष तक का किराया 900 रुपए प्रतिमाह, 10 से 15 वर्ष तक किराया 1050 रुपए प्रतिमाह, 15 से 20 वर्ष तक 1250 रुपए किराया, 20 से 25 वर्ष तक 1500 रुपए प्रतिमाह किराया निर्धारित किया गया है। यदि लाभार्थी द्वारा उक्त आवास को किसी और को किराये पर दिया जाता है तो सरकार द्वारा उक्त आवंटन पत्र को निरस्त कर दिया जाएगा।
लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी
आवास आवंटन पत्र प्राप्त करते ही लाभार्थियो के चेहरे पर खुशी झलक उठी। वर्षो से किराए पर रहने की परेशानी झेल रहे इन परिवारों को अब अपना स्थाई ठिकाना मिल सका है। इस अवसर पर लाभार्थियों ने विधायक भदेल को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या-के, उपायुक्त प्रवीण कुमार, सहायक अभियंता योगेन्द्र शेखावत, आर्य मण्डल के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहन लालवानी, मण्डल अध्यक्ष भवानी सिंह जैदिया, मण्डल महामंत्री गोविन्दराज, हेमन्त फौजी, सुरेश गुर्जर, चम्पालाल, देवेश शेखावत, हेमन्त सुनारीवाल, किरण तुनगरिया, प्रदीप तुनगरिया, जितेन्द्र रंगवानी, बलराम कृष्ण, ओमप्रकाश राव, राजेश शर्मा, अशोक राजस्थानी, ललित सामरिया, अनुज चौहान, संदीप माखीजानी, अटल शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।