अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल के प्रयास से जरूरतमंदों को नसीब हुई छत

अजमेर। विधानसभा में अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल द्वारा लगातार उठाई जा के मांग के चलते जरूरतमंदों को भगवानगंज बीएसयूपी क्वार्टस आवंटित हो गए। 93 लाभार्थियों को आवास आवंटन पत्रों का वितरण भगवानगंज स्थित पहाडिया वीर स्थित सामूदायिक भवन में किया गया। विधायक भदेल ने शनिवार को अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग योजना भगवानगंज अजमेर में निर्मित … अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल के प्रयास से जरूरतमंदों को नसीब हुई छत को पढ़ना जारी रखें