अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने किया विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास

अजमेर। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए शनिवार को विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें वार्ड 31 जवाहर नाड़ी भगत सिंह मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य बुनियादी ढांचे के विकास कार्य शामिल हैं। सड़क निर्माण से क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर कनेक्टिविटी साथ ही सोमलपुर, चंद्रवरदाई को सीधे ब्यावर रोड से जुड़ने पर क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

विधायक भदेल ने बताया कि वार्ड 31 में 63.50 लाख रुपए की लागत से शहीद भगत सिंह मार्ग-चन्द्रवरदायी नगर सी ब्लॉक से सोमलपुर रोड साथ ही 22 लाख रुपए की लागत से ब्यावर रोड एचएमटी से जवाहर नाड़ी तक सड़क निर्माण कार्य पर कुल 85.50 लाख की लागत आएगी। इससे इस मार्ग पर यातायात सुगम होगा और नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इसके साथ ही क्षेत्र में जलापूर्ति सुविधा को सशक्त करने के लिए पानी की एक नई टंकी का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अमृत 2 योजना के अंतर्गत बजट स्वीकृति मिलते ही पानी की पाइपलाइन और टंकी निर्माण का कार्य करवाया जाएगा। इससे क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ और नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित होगी।

चन्द्रवरदायी नगर में होगा जीएनएम नर्सिंग कॉलेज का निर्माण

जनता से संवाद के दौरान उन्होने कहा कि चंद्रवरदाई नगर डिस्पेंसरी में जल्द ही एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और फिजिशियन डॉक्टर की नियुक्ति की जाएगी। इससे क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी। इससे महिलाओं, गर्भवती माताओं और अन्य रोगियों को विशेष लाभ मिलेगा और उन्हें इलाज के लिए दूर-दराज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही चंद्रवरदाई नगर में जीएनएम नर्सिंग कॉलेज के लिए भूमि अवाप्ति की गई है। भवन निर्माण कार्य शीघ्र किया जाएगा । इससे बालिकाओं को नर्सिंग एवं अन्य कोर्स की सुविधा उपलब्ध होगी। चंद्रवरदाई नगर में स्थित खेल ग्राउंड में भी सुविधाओं का उन्नयन किया जाएगा।

ब्यावर रोड पर पानी भरने की समस्या का होगा निराकरण

उन्होंने बताया कि ब्यावर रोड पर पानी भरने की समस्या से नागरिकों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्या के समाधान के लिए 60 लाख रुपए की लागत से नाले का निर्माण कार्य का शिलान्यास शीघ्र ही करवाया जाएगा। नाला बनने से बारिश के दिनों में सड़क पर जलभराव की समस्या खत्म होगी और आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक भदेल ने मातृशक्ति से आग्रह किया कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण के दौरान प्लास्टिक की थैली को कूड़े में नहीं डालें। प्लास्टिक जानवरों द्वारा निगले जाने पर उनकी जान के लिए खतरा साबित हो सकता है। भदेल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सदैव जनता की सेवा और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की रही है। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, जल आपूर्ति सहित हर बुनियादी क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है।

इस अवसर पर आदर्श मण्डल अध्यक्ष हितेश ढाबरिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह जादोन, सोहन शर्मा, पार्षद सुनीता चौहान, ओबीसी मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर, चिराग चौधरी, बूथ अध्यक्ष राजू सिंह, गणेश मुंडन, चंद्राराम गुर्जर, निंबाराम गुर्जर, भानु प्रताप, दिलावर चौहान, एचएव वर्मा, महेश्वर झा, राजन नायर, सत्यनारायण साहू, अनिल खींची, अशोक सामरिया, आकाश वैष्णव, रुपा राजपूत,बलवीर सिंह, मदन मोहन शर्मा, आर्य मण्डल अध्यक्ष भवानी सिंह जैदिया, मधु भारद्वाज, संतोष माहेश्वरी, सुनीता चौहान सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

विधायक कोष से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण

विधायक भदेल ने वार्ड 53 रेगर मौहल्ला कल्याणीपुरा में विधायक निधि कोष से 20 लाख रुपए की राशि जारी कर बनाए गए सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में इस क्षेत्र में विकास के कार्य कराए हैं। भविष्य में भी विकास के कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायक कोष से कल्याणीपुरा के सरकारी विद्यालय में पूर्व में कक्षा-कक्ष का निर्माण कराया गया, स्कूल में छात्र-छात्राओं की बढती संख्या देखते हुए ट्यूबल खुदवाया साथ ही पानी की लाईन सडक निर्माण ऎसे कई विकास कार्य कल्याणीपुरा में कराए गए हैं।

दो करोड की लागत से बनेगा उच्च जलाशय

भदेल ने बडी घोषणा करते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता को शीघ्र ही एक और नई सौगात मिलने वाली है। कल्याणीपुरा गांव में पानी की आपूर्ति को सुदृढ करने के लिए कालीचाट माता मंदिर के नीचे एक उच्च जलाशय का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। इस जलाशय की अनुमानित लागत दो करोड़ रुपए होगी। इससे क्षेत्र के नागरिको को स्वच्छ एवं सुचारु जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इस अवसर पर झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष रजनीश चौहान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हेमंत सांखला, संदीप माखीजानी, सीमा गोस्वामी, बीना टांक, शक्ति केन्द्र संयोजक विशाल धरी, सोशल मीडिया संयोजक भोपाल कांत बैरवा, गौरव टांक, हितेश ढाबरिया, सत्यनारायण कोमल, राजकुमार मडोतिया, संतोष, गजेन्द्र, विनोद, सन्नी, राहुल खटूमरा, शंकर रावत, कालू भडाना, बंटी कोमल, कालू बुधवानी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व गांववासी उपस्थित रहे।