अजमेर : विभिन्न संगठनों ने दी पहलगाम आतंकी हमले के दिवंगतों को श्रद्धांजलि

अजमेर। पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत के विरोध और श्रद्धांजलि के तौर पर अजमेर में विभिन्न संगठनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी।

भारतीय मजदूर संघ ने दी आतंकी हमले के दिवंगतों को श्रद्धांजलि

कश्मीर के पहलगाम 22 अप्रेल को आतंकवादियों द्वारा देसी एवं विदेशी सैलानियों की जघन्य हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली घटना थी। इस नरसंहार में 26 लोगों की नाम और पहचान पूछकर निर्मम हत्या की गई। भारतीय मजदूर संघ ने इस तरह का कृत्य करने वालों की घोर निंदा करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ अजमेर व संयुक्त कर्मचारी परिवहन फेडरेशन की ओर से केंद्रीय बस स्टैंड पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में रोडवेज का स्टाफ एवं यात्रियों ने भी भाग लिया। भामसं के प्रदेश प्रभारी आंगनबाड़ी भोलानाथ आचार्य ने पहलगाम में हुई वीभत्स घटना से अवगत कराया।

रोडवेज, विद्युत,अधिवक्ता परिषद, विश्व हिंदू परिषद एवं यात्रियां ने इस जघन्य हत्याकांड में दिवंगत हुए सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि सभा में आनंद सिंह नयाल, दीपक सिंह रावत, धर्मेंद्र कुमार हिंडोनिया, अवतार, विजय सिंह चौहान, मुकेश मेघवंशी, कैलाश जाट, प्रताप वर्मा, रेणुका वर्मा, पिंकी कंवर, बुद्धि प्रकाश, शशि प्रकाश इंदौरिया, जितेंद्र सिंह शेखावत, अनिल कटारिया, सत्यनारायण, सुमेर सिंह, राजपाल सिंह, बनवारी जाट, कमल माथुर, सीताराम, गिरिराज सिंह, राजेंद्र रावत, रोनी डिसूजा, निर्मल कुमार, विक्रम सिंह, रमेश यादव, राजा बुंदेला, नंदकिशोर, सुरेंद्र रावत सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

भाजपा दीनदयाल मंडल की ओर से श्रद्धांजलि सभा

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीयों की आत्मा की शांति के लिए भाजपा दीनदयाल मंडल की ओर से शुक्रवार शाम 6 बजे महावीर सर्किल (फव्वारा चौराहा) स्थित बाला भेरू मंदिर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, पूर्व शहर अध्यक्ष अरविंद यादव ने पाकिस्तान की इस हरकत के लिए कठोर शब्दों में निंदा करते हुए पाकिस्तान को इसके परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी।

दीनदयाल मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत आत्माओं को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में सतीश बंसल, विजय सिंह टांक, महेंद्र सिंह रावत, सुभाष जाटव, रविकांत साहू, शेखर उबना, रामदयाल जांगिड़, पिंकी जाटव, रमेश चंद, गणेश साहू, पंकज कुलयाणा, रमेश चंद्र सेन समेत दीनदयाल मंडल के सभी पदाधिकारी गण में पार्षद गण उपस्थित रहे।

पंचशील सी ब्लाक में श्रद्धांजलि सभा में जुटे लोग

पहलगाम मे आतंकवादी द्वारा निर्दोष हिंदू पर्यटकों की जानबूझकर टारगेट कर कर हत्या करने के विरोध में पंचशील सी ब्लाक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कैडल जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

कॉलोनी के महिला, पुरुष एवं बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन किया कि इस नरसंहार में जिस किसी भी पाकिस्तानी आतंकी संगठन का हाथ हो उनको सजा अवश्य मिले। श्रद्धांजलि सभा में कॉलोनी के हर घर से परिवार के दो सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉक्टर सुशील बिस्सू ने विचार प्रकट करते हुए बताया कि किस प्रकार से पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोषों से उनका धर्म पूछकर हत्या की।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने निकाला केंडल मार्च

अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन की अजमेर जिला इकाई ने कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की घटना को लेकर बजरंगगढ स्थित शहीद स्मारक के नीचे श्रद्धांजलि सभा व केंडल मार्च का आयोजन किया। इस अवसर पर वैश्य समाज सहित गणमान्य बंधुओं ने पहलगाम में हिंदू पर्यटकों के निर्मम नरसंहार से उपजे राष्ट्रव्यापी आक्रोश, शोक और पीड़ा को स्वर देते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही आतंकवाद का समूल नाश करने की मांग को लेकर सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के जिला महामन्त्री उमेश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुनील दत्त जैन, संस्था के मुख्य संरक्षक कालीचरण खंडेलवाल, अध्यक्ष रमेशचंद तापड़िया, प्रभारी सुभाष नवाल, प्रदेश मंत्री सूरज नारायण लखोटिया आदि ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की तथा प्रधानमंत्री से कठोर कार्यवाही करने की मांग की।

इस अवसर पर हिंदू समाज को सभी खतरों से आगाह करते हुए संगठित होने का आग्रह किया गया तथा इजराइल का उदाहरण देते हुए कहा गया कि हमास के आक्रमण के बाद जिस तरह हमास का दमन किया उसी प्रकार पाकिस्तान का भी नामोनिशां मिटा दिया जाए और कम से कम पाक अधिकृत कश्मीर को भारत के साथ वापस जोड़ दिया जाए।

इस अवसर पर प्रवीण जैन, सूरज नारायण लखोटिया, अशोक पंसारी, प्रदीप जैन पाटनी, गिरधारी लाल मंगल, महेंद्र गुप्ता, सुभाष नवाल, डॉ श्याम भूतडा, राजेंद्र मित्तल, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रदीप बंसल, प्रेमप्रकाश विजयवर्गीय, अशोक राठी, मोहन खंडेलवाल, अमित डाणी, मनीष खंडेलवाल, सोमरत्न आर्य, ज्वाला प्रसाद कांकाणी, दीपक चौपड़ा, सत्य नारायण भंसाली, राकेश विजयवर्गीय, अशोक माहेश्वरी व आदि पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के अंत में इस नरसंहार में शहीद हुए सभी दिवंगतों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके परिवारजनों के प्रति गहरी सम्वेदना व्यक्त की गई।