अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग मुख्यालय पर युवा कांग्रेस की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम इन्टरेंस टेस्ट (नीट) को रद्द करने तथा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग को लेकर रेल रोको आन्दोलन किया गया।
राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राकेश मीणा तथा अजमेर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा एवं प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव डाॅ सुनील लारा के नेतृत्व में स्टेशन रोड स्थित इंदिरा गांधी स्मारक से बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।
उनके हाथों में प्रधान की तस्वीरों वाली तख्तियां भी थी, जिस पर लिखा था रिजाइन लीक मिनिस्टर, प्रदर्शनकारी जब रेल रोकने के लिए मुख्य सड़क से स्टेशन की ओर बढ़े तो उनका सामना पुलिस बल से हुआ। बहस के बाद सभी प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करते रहे।
अजमेर से प्रदेश कांग्रेस सचिव सुनील लारा के आवाह्न पर सभी ने स्टेशन परिसर में घुसने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल ने बैरिकेडिंग लगाकर किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया। बाद में पुलिस सभी को पुलिस बस में डालकर ले गई।
इससे पहले प्रदेश युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश मीणा ने कहा कि नीट परीक्षा में धांधली, विद्यार्थियों के साथ अन्याय और परीक्षा में अंकों का घोटाला बर्दाश्त नहीं होगा। आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की मान्यता रद्द करने की मांग की। अजमेर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने नीट परीक्षा को रद्द कर दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग भी की।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की निंदा
नीट की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए जाने की अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने निंदा की है।
जैन ने बयान जारी कर बताया कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के इशारे पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर घोर तानाशाही की है।कांग्रेस का कार्यकर्ता तानाशाही से नहीं डरेगा और कांग्रेस आमजन के हितों के मुद्दे को सड़क से संसद तक उठाती रहेगी। लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज दबाना शर्मनाक है।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवकुमार बंसल, महेश चौहान, अशोक बिंदल, श्याम प्रजापति, नरेश सत्यवाना, विजय नागौरा, कैलाश कोमल, जयशंकर चौधरी, डा संजय पुरोहित आदि ने भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की निंदा की है।