अजमेर/चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में रविवार को फ्लाई ओवर पर एक ट्रक ट्रेलर के अनियंत्रत होकर दीवार से टकराने से लगी आग में चालक की जलकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे थाने के समीप स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के फ्लाई ओवर पर चढ़ रहा एक ग्रेनाइट भरा ट्रेलर अचानक सामने आई मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में फ्लाई ओवर की दीवार से जा टकराया। जिससे उसमें आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक अजमेर निवासी शराबुद्दीन को केबिन से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उसकी अंदर ही जलकर मौत हाे गई।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य राहगीरों ने चीखें सुनी, लेकिन आग की तीव्रता के आगे कोई कुछ नहीं कर सका। तीन दमकलों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। शव को निम्बाहेड़ा चिकित्सालय ले जाया गया। इससे पहले चालक ने जलते समय ट्रेलर के अंदर से ही अपने मालिक और परिजनों को फोन कर दिया जो निम्बाहेड़ा पहुंच रहे हैं। शव पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया जाएगा।