सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर
अजमेर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद 26 निर्दोष नागरिकों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में एक कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित की।
कालेज के मुख्य गेट पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता ने कहा कि यह कायराना आतंकी हमला न केवल हमारे नागरिकों पर, बल्कि हमारी एकता, शांति और मानवता पर हमला है। हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं, जो हमारी विविधता और एकता के प्रतीक थे।
उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट और आतंकवाद को समर्थन देने वालों की कड़े शब्दों में निंदा की। प्रो. गुप्ता ने देशवासियों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने और शांति की स्थापना के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारे आंसू हमारी ताकत बनेंगे। भारत आतंक के सामने कभी नहीं झुकेगा।
सभा में उपस्थित सह संगठन मंत्री प्रो. सुशील कुमार बिस्सु ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि यह हमला हमारी साझा मानवता पर हमला है। हमारी एकजुटता ही आतंकवाद का सबसे बड़ा जवाब है।
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार बहरवाल ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति और सुरक्षा बलों द्वारा उठाए जा रहे कदमों का उल्लेख किया। उन्होंने विश्व नेताओं द्वारा भारत के प्रति एकजुटता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि वैश्विक शांति की है।
सभा में 150 से अधिक शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सभी ने संकल्प लिया कि वे आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता फैलाने और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएंगे।