अजमेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगामी 3 अगस्त से 10 अगस्त के बीच महिला उत्पीड़न, बेरोजगारी, पेपर लीक, भ्रष्टाचार के खिलाफ न्याय पदयात्रा निकालेगी।
परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आसुराम डुकिया व महानगर मंत्री उदय सिंह शेखावत ने मंगलवार को बताया कि न्याय पदयात्रा का आगाज करौली से होगा तथा यह जयपुर तक होगी। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में प्रदेश में लगातार सामने आ रहे महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, पेपर लीक मामलों, बढती बेरोजगारी तथा गुंडाराज की घटनाओं ने कहीं न कहीं जनता का हाल बेहाल कर रखा है। अपराध में राजस्थान देश में अग्रणी हो रहा है।
छात्र और परीक्षार्थी वर्ग पेपर लीक से त्रस्त हैं। महिलाओं को राजस्थान असुरक्षित लगने लगा है,साथ ही युवा अपना बेरोजगारी से परेशान है। इतने अति आवश्यक मुद्दे होने के बावजूद भी राजस्थान सरकार कोई भी सकारात्मक दिशा की ओर काम नहीं कर रही।
महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान देश में अव्वल पायदान पर आ गया है। एनसीआरबी के डाटा के अनुसार महिला अपराध, बलात्कार में राजस्थान पूरे राष्ट्र में अग्रणी है। एक आंकड़े के अनुसार राज्य में प्रतिदिन 18 रेप केस दर्ज होते हैं। इसके साथ ही रेप के आंकड़े में राजस्थान में सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है।
दुनिया के नक्शे में वीर भूमि की पहचान रखने वाले राज्य की स्थिति निंदाजनक है। स्वयं राजस्थान पुलिस की जून 2023 में जारी रिपोर्ट के अनुसार 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ 2.79% रेप की वारदात में वृद्धि हुई है। छोटी बच्चियों के साथ ऐसी घटनाएं 13% बढी हैं। 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ 2023 में 848 ऐसी घटनाएं रजिस्टर हुई है।
राजस्थान में पेपर लीक से लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में है। एबीवीपी ने पहले दिन से ही मुखर होकर विद्यार्थियों के पक्ष में आवाज उठाई। परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान व भविष्य की बाजी लगाकर भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ कई बार प्रदेश व्यापी आंदोलन किए हैं। राजस्थान में हुई प्रतियोगिता पर परीक्षाएं जिनमे REET, JEn, RAS, SI, पटवारी लाइब्रेरियन ग्राम विकास अधिकारी फायरमैन आदि के पेपर लीक में मुख्यमंत्री का ही गिरोह शामिल है।
इन्हीं मुद्दों को लेकर युवाओं के प्रश्नों को राजस्थान सरकार तक पहुंचाने एवं राजस्थान के सभी युवाओं एवं विद्यार्थियों को सरकार की लापरवाही के कारण तकलीफ और यातना जेलनी पड़ी है, उन सभी युवाओं व महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए एक बड़ा आंदोलन परिषद करने जा रही हैं। इसी क्रम में 3 अगस्त से करौली से न्याय पदयात्रा प्रारंभ होकर कुडगांव, गंगापुर, पिपलाई, लालसोट, तुंगा, बस्सी व घाट की घुनी के रास्ते राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर तक 10 अगस्त दिन का सफर पूरा करेगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री होशियार सिंह मीणा ने बताया कि राजस्थान में जंगलराज चरम पर है। हाल ही में कुछ दिनों पहले कांग्रेस सरकार के मंत्री ने विधानसभा में बयान दिया था कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। अगर बलात्कार हो रहा है तो हम क्या कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार के मंत्री महेश जोशी के पुत्र पर बलात्कार का आरोप लगा लेकिन एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई। स्पष्ट है कि यह सरकार कितनी अपराध के प्रति जागृत है।
13 जुलाई 2023 को करौली में एक अनुसूचित जाति की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार होता है, उस पर तेजाब डालकर उसे कुएं में फेंक दिया जाता है। इसके बाद जोधपुर विश्वविद्यालय में घटना होती है, डुंगरपुर, उदयपुर मावली, बाड़मेर में घटना होती है और जोधपुर के ओसियां में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना जिसमें परिवार के 4 सदस्यों को जिंदा जला दिया जाता है। ऐसी घटनाएं राजस्थान में आम हो गई है। इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने न्याय पदयात्रा के जरिए समाज का जन जागरण करने तथा सभी की मांगे सरकार व राज्यपाल तक पहुंचाने का बीडा उठाया है।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रमुख मांगें
प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारु रुप से लागू लागू हो व गुंडाराज खत्म हो।
महिला सुरक्षा हेतु एक कठोर कानून बने विश्वविद्यालय महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे व महिला सुरक्षाकर्मी लगाया जाए।
सरकार सभी विवादास्पद प्रतियोगी परीक्षा भर्तियों को रद्द कर उनकी सीबीआई जांच करें और उन्हें इसी वर्ष में भर्तियां निशुल्क कराई जाए।
जो अपराधी बलात्कार व पेपर लीक में शामिल है उनको तुरंत सजा हो साथ ही बलात्कार के मामले फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाए जाएं।