माहेश्वरी महासभा ने सीए अर्पित काबरा को समाज गौरव की उपाधि से नवाज़ा

किशनगढ़। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की शनिवार को महेश विहार में आयोजित चतुर्थ कार्यसमिति बैठक में पूर्व महासभा अध्यक्ष रामपाल सोनी, वर्तमान महासभा अध्यक्ष सन्दीप काबरा, महामंत्री अजय काबरा, पूर्व महामंत्री रामकुमार भूतडा, रमेश चन्द काबरा, राजकुमार काल्या, गोपीकिशन बंग एंव समाज के गणमान्य सदस्य की उपस्थिति में महासभा के मंच पर सीए अर्पित काबरा को उनके वैश्विक स्तर पर अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित कर इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए समाज ने उन्हें समाज गौरव की उपाधि से नवाज़ा।

सीए अर्पित काबरा ने बताया कि देश हित में समाज को एकजुट होकर समाज की सामाजिक गतिविधियों मे सक्रियता से भाग लेकर नवाचार कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण एवं रोजगार क्षेत्र में विभिन्न प्रकार से वर्कशॉप करके मोटिवेशन देकर युवाओं को आगे बढ़ाने के कार्यो को प्राथमिकता देकर समाज का उत्थान करने में, सामाजिक बंधु व्यापारिक क्षेत्र मे जहां कहीं भी आगे बढ़ने व उसमें समाज की भूमिका निभाएं।

संदीप काबरा ने सीए अर्पित काबरा की प्रसंशा करते हुए कहा कि समाज के युवा इसी प्रकार अपने अपने क्षेत्र में अचीवमेंट हासिल करें। सीए अर्पित काबरा का ऐतिहासिक कार्य एवं लंदन के संसद भवन में एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित होना व वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम अंकन कराने से समाज का गौरव बढा है। महासभा के सभी पदाधिकारी और प्रमुख अतिथियों ने सीए अर्पित काबरा को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पदाधिकारियों ने उनका स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया। सीए अर्पित काबरा ने इन अवार्ड के असली हकदार अपने दादा स्व. दिलसुखराय गुलाबदेवी काबरा एंव माता-पिता मन्जु-जगदीश चन्द काबरा को देते हुए समाज को समर्पित किया। समाज सेवी सुभाष काबरा, रमेश चन्द काबरा, विमल काबरा, बिरदीचंद मंत्री, हरिशंकर जाजू एंव काबरा परिवार के सभी सदस्यों ने सीए अर्पित काबरा को माला पहनाकर स्वागत किया।