अजमेर। पुष्कर स्थित अखिल भारतीय माली सैनी सेवा सदन संस्थान के चुनावों से पूर्व हुई समाज क पुष्कर स्थित धर्मशाला में आयोजित महासभा में लंबी जद्दोजहद के बाद भी अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए एक नाम पर राय नहीं बन पाई। आखिरकार संस्थान के अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी के चुनाव होना तय हो गया। अब 23 मार्च को वोट पडेंगे।
सुबह नौ बजे से माली धर्मशाला में माली सैनी समाज के संस्थान से जुडे सदस्य जुटना शुरू हो गए। दोपहर से शाम 5 बजे तक चुनावी चर्चा के बीच महासभा के दौरान गणमान्यजनों, बुजूर्गों की समझाइश का असर चार में से सिर्फ एक प्रत्याशी पर पडा और उसने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी वापस लेकर निर्धारित समय पर चुनाव कमेटी को लिखित में सूचित कर दिया। शेष तीन प्रत्याशियों के बीच अब चुनावी संग्राम होगा।
चुनाव को देखते हुए प्रत्याशियों ने अभी से दम दिखाना शुरू कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि देशभर से करीब 7000 सदस्यों वाले इस संस्थान के अध्यक्ष पद पर किसकी ताजपोशी होती है।