जयपुर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान की बैठक

जयपुर। सैनिक कभी भूतपूर्व नहीं होता वह अभूतपूर्व होता है। हमने देश व सेना से बहुत कुछ लिया है, अब हमारा कर्तव्य सेवा, साहस व सम्मान के रूप में वापिस लौटाने का है। यह विचार अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान की अर्धवार्षिक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मेजर जनरल अनुज माथुर ने व्यक्त किए।

राजधानी में आयोजित आज की बैठक में परिषद की सदस्य संख्या की विषमताओं को दूर करने, प्रवास व संपर्क, राष्ट्रीय बैठक बैरकपुर में लिए गए निर्णयों की जानकारी देना, परिषद कोष को स्वावलंबन बनाना इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। खुले सत्र में वर्तमान में चल रहे ओआरओपी के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई तथा विसंगतियों को दूर करने के लिए परिषद द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में प्रदेश महासचिव कमांडर बनवारीलाल द्वारा जानकारी दी।

परिषद उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर जीवन सिंह राजपुरोहित ने सभी आगुन्तक महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है इसलिए इस प्रकार के संगठनों की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जोधपुर प्रांत अध्यक्ष मेजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित वीएसएम, जयपुर प्रांत अध्यक्ष एयर कमोडोर चंद्रमोली वीएसएम, प्रदेश सहसचिव सूबेदार मेजर लक्षमण सिंह, जयपुर प्रांत संगठन सचिव भवानी सिंह, प्रदेश सहसंगठन सचिव सूबेदार प्रणव मुखर्जी, जयपुर प्रांत सचिव डाल सिंह शेखावत, जोधपुर प्रांत सचिव फ्लाईंग आफ़िसर नारायण सिंह जोधा, चितौड़ प्रांत सचिव कैप्टन रामेश्वर प्रसाद, जयपुर प्रांत सहसचिव मास्टर वारंट आफ़िसर ब्रजेश शर्मा, जयपुर ज़िला अध्यक्ष कैप्टन नरेंद्र सिंह तथा सभी प्रांत व ज़िला इकाइयों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।