अजमेर। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा लोकसभा को फेस नहीं कर पा रहे है। मणिपुर की घटना से देश का सम्मान गिरा है।
यादव अपने दिवंगत अध्यापक शांतिप्रकाश मिश्रा के निवास पर संवेदना प्रकट करने आज अजमेर आये। उसके बाद उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किया। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मणिपुर यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं से देश में भाजपा के खिलाफ माहौल बना है और देश की दो तिहाई पार्टियाँ भाजपा को हटाने जा रही है।
उन्होंने कहा कि संसद में मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री एवं सरकार का मौन सबके लिए सोचने का विषय है जबकि होना ये चाहिए कि भाजपा को स्वयं अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए। परिस्थितियां कुछ भी बने देश में महिलाओं का सम्मान सुरक्षित रहना चाहिए।
विपक्षी एकता से बने इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री कौन होगा के सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे पास च्वाइस है। महिला प्रधानमंत्री, यंग प्रधानमंत्री, बुजुर्ग प्रधानमंत्री सभी तरह के हैं लेकिन भाजपा के पास ओपशन ही नहीं है।
भाजपा में शामिल हो रहे लोगों पर तंज कसते हुए यादव ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा यही तरीका अपनाती है, वो समय आयेगा जब बीजेपी के लोग बीजेपी छोड़कर आएंगे। उन्होंने गरीब नवाज के दर से उम्मीद जताई कि गंगा जमनी तहजीब की धरती अजमेर हाजरी के बाद गरीब नवाज का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने बताया कि देश-प्रदेश में तरक्की, खुशहाली, भाईचारे के लिए दुआ की। खादिम जहूर बाबा चिश्ती ने जियारत कराई।