अजमेर। अजमेर में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज भोपों का बाड़ा स्थित शिव मंदिर मालियान पंचायत से अक्षत कलश एवं ध्वज यात्रा धूम धाम से निकाली गई।
इस दौरान मुख्य आकर्षण रथ में सवार भगवान श्रीराम, माता जानकी व हनुमान जी की झांकी रही। कलश यात्रा में लगभग 250 से अधिक धर्म प्रेमियों ने भाग लिया। लगभग 70 महिलाओं ने कलश धारण किए।
भोपो बाडा, नई बस्ती टेंपों स्टेंड, लोहाखान, पुलिस लाइन, नया बाडा, जवाहर नगर, शास्त्री नगर, चुकी चौकी होते हुए शोभायात्रा कल्पवृक्ष शिव मंदिर पहुंची। मार्ग में क्षेत्रवासियों ने फूलों कि वर्षा कर जगह जगह जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा में शामिल मातृशक्ति, युवा व बालक बालिकाओं भगवान श्रीराम के मधुर भजनों पर नाचते हुए यात्रा का आनंद लिया।
शोभायात्रा के समापन पर आयोजकों ने सभी से अपील की कि सभी हिंदू संगठन प्रत्येक मोहल्ले व घर तक पूजित अक्षत, पत्रक व श्रीराम मंदिर का चित्र लेकर संपर्क में जुटे हैं। हमें भी 22 जनवरी को सुबह के 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपने-अपने मोहल्ले, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में एकत्र होकर भजन कीर्तन करना, बड़े पर्दे पर अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव साथ में देखना, शंखध्वनि, घंटानाद एवं प्रसाद वितरण करते हुए सभी मंदिरों में स्थित देवी देवता का भजन-कीर्तन, आरती-पूजा करना है।
श्री राम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करना है। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ करना मंदिरों को अच्छे से सजाया जाए, अपने-अपने घर को अच्छे से सजाते हुए तोरण, रंगोली, झालर इत्यादि सजावट करना है। अपने क्षेत्र के सभी हिन्दू घरों में भगवा पताका लगाकर उस दिन प्राण प्रतिष्ठा तक उपवास रखें। यदि संभव हो तो मिष्ठान की व्यवस्था करनी है। सूर्यास्त के बाद अपने-अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिए दीपक जलाएं, दीपमालिका सजाएं, दीपोत्सव करें।
यात्रा के मुख्य सयोजक कन्हैया लाल चौहान, मंजू सिसोदिया, श्याम बिहारी शर्मा, भगवान सिंह हाडा, श्रवण, फूल सिंह, वरुण मंत्री, वनिता जैमन, रणवीर सैनी, प्रताप सांखला, कपिल, चैन सिंह समेत कई स्वयंसेवकों ने व्यवस्था बनाए रखने में योगदान दिया।