प्रदेश स्तरीय प्रांतीय अधिवेशन
अजमेर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान का प्रदेश स्तरीय प्रांतीय अधिवेशन एवं होली मिलन समारोह 22 मार्च शनिवार को खण्डेलवाल वैश्य सेवा सदन पुष्कर में जिला अग्रवाल सम्मेलन अजमेर के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र गर्ग व मीडिया प्रभारी शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अधिवेशन की शुरुआत मंचासीन अतिथियों प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक गर्ग, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हेमराज जिन्दल, महिला प्रदेश अध्यक्ष आरती गुप्ता, प्रदेश महामंत्री सन्मति हंकारा, युवा प्रदेश महामंत्री विनीत बंसल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक पंसारी, अजमेर जिलाध्यक्ष गिरधारी मंगल, युवा जिलाध्यक्ष दीपक ऐरन, महिला जिलाध्यक्ष रेणु मित्तल सहित उपस्थित पदाधिकारियों ने अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की। अधिवेशन में पुष्कर उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल भी विशेष रुप से शामिल हुए।
जिला अग्रवाल सम्मेलन अजमेर व पुष्कर अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण, दुपट्टा व साफ़ा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। प्रदेश महामंत्री सन्मति हंकारा ने विगत मिटिंग की कार्यवाही रिपोर्ट पढ़कर सदन में पेश की जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पूरे भारत में पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन का कार्य आप सभी के सहयोग से सराहनीय रहा है। पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन से आजीवन सदस्यों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस वर्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के स्वर्णिम महोत्सव पर पूरे भारत वर्ष की इकाइयों में कार्यक्रम होने हैं।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक पंसारी ने कहा कि केन्द्र सरकार के आर्थिक आधार पर आरक्षण के संबंध में EWS सर्टिफिकेट बनाने में आ रही जमीन सम्बंधित विसंगतियों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार से मांग का आह्वान किया गया। महिला प्रदेश अध्यक्ष आरती गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को परिवार के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए समाज में व्याप्त प्रि वेडिंग, बढ़ते तलाक जैसी समस्याओं को दूर करना होगा।
पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के विभिन्न जिला अध्यक्षों अजमेर से गिरधारीलाल मंगल, भरतपुर जिलाध्यक्ष अतुल मित्तल सीए, अलवर जिलाध्यक्ष महेंद्र गोयल, सवाईमाधोपुर जिलाध्यक्ष राजेश गोयल, कोटपूतली जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल, जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, दौसा से ताराचंद गोयल, सीकर से शुभम चौधरी, सवाईमाधोपुर महिला जिलाध्यक्ष रेखा गर्ग, विनय अग्रवाल, मुन्ना मंगल, राजदुलारी गोयल सहित विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों ने अपने जिलों की रिपोर्ट के साथ दिन में फेरे, प्री-वेडिंग सूटिंग बंद करने, राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधित्व की मांग, व्यापार कल्याण बोर्ड, अग्रसेन कल्याण बोर्ड, केन्द्र सरकार से EWS सर्टिफिकेट में जमीन सम्बंधित समस्या के सरलीकरण सहित पुष्कर में अग्रवाल समाज की धर्मशाला के लिए जमीन की मांग की गई।
युवा राष्टीय अध्यक्ष हेमराज जिन्दल ने जून माह में जयपुर में आयोजित युवा सम्मेलन में सभी से सहयोग करने की मांग की। इस युवा सम्मेलन की सफलता के लिए मंच पर आर्थिक सहयोग की घोषणा भी की गई।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक गर्ग ने समाज के सभी पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती के लिए एक दूसरे की सहायता करने अग्रवाल कर्मचारियों का संगठन, अग्रोहा में बन रहे कुलदेवी महालक्ष्मी मंदिर के बारे में जानकारी दी। अजमेर जिलाध्यक्ष गिरधारी मंगल ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। मंच संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व अजमेर के निवर्तमान जिला महामन्त्री शैलेन्द्र अग्रवाल ने किया।
अधिवेशन के पश्चात् होली मिलन समारोह, होली फाग भजनों के साथ मनाया गया। ख्याति प्राप्त भजन गायकों संजय परिहार, सुनील गोयल आदि द्वारा होली के फाग भजनों “बाबा श्याम के दरबार में मची रे होली…, रंग मत डाले रे सांवरिया…, नैना नीचे कर ले श्याम से मिलावली…आदि फाग भजनों पर सभी उपस्थित जमकर झूमे।
कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए प्रदेश व जिला पदाधिकारियों के साथ ही मुख्य रूप से अजमेर से रमेशचंद अग्रवाल, विष्णु प्रकाश गर्ग, गिरराज अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, उमेश गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, रमेशचंद मित्तल, अगम प्रसाद मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, अनुपम गोयल, प्रदीप बंसल, संदीप बंसल, राजेंद्र मित्तल, बीपी मित्तल, गिरधर गोपाल गोयल, कैलाशचंद अग्रवाल, अनिल मित्तल, कमलेश मंगल, अंजू पंसारी, ममता गर्ग, अंशु बंसल, अनिता बंसल, सुषमा अग्रवाल, सरोज बंसल, अमित श्रीया, अमित पंसारी, विजयनगर से अशोक गोयल, जुगल किशोर तायल, पुष्कर से दिलीप अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल, हरि नारायण बंसल, बालकिशन अग्रवाल, सुरेंद्र बंसल, संजय अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, ब्यावर से रमेशचंद बंसल, अनिल सर्राफ, सतीश सर्राफ, नसीराबाद से गोपाल अग्रवाल व अनिल ऐरन आदि पदाधिकारी व सदस्यों सहित लगभग 200 सदस्य शामिल हुए।