देश में इंडिया गठबंधन की बहुमत से सरकार बनेगी : गुलाम अहमद मीर

अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की बहुमत से सरकार बनेगी।

राष्ट्रीय महासचिव मीर अजमेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाल चरित्र चेहरा आम जनता के सामने बेनकाब हो गया है और जनता अब गुमराह होने वाली नहीं है। जनता ने बदलाव का मानस बना लिया है और बदलाव शीघ्र ही देखने को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महंगाई बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दों पर चर्चा नहीं कर मुस्लिम मछली मटन मुजरा जैसे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं जो की प्रधानमंत्री की गरिमा एवं मर्यादा के अनुकूल नहीं है।

अबकी बार भाजपा चार सौ पार पर तंज करते हुए मीर ने कहा कि भाजपा मुंगेरी लाल के सपने देख रही है कहीं ऐसा ना हो कि इंडिया गठबंधन की सीट 400 पार हो जाए।

उन्होंने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस के पांच न्याय एवं 25 गारंटी पर अपने मोहर लगाई है और देश में बदलाव देखने को मिलेगा। देश मे युवाओं बेरोजगारों दलित महिला किसान श्रमिक वर्ग के उत्थान के लिए नई सरकार आएगी।

राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने आज अजमेर में के अल्प प्रवास के दौरान ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में अकीदत के फूल एवं मखमली चादर पेश कर देश में अमन चैन की दुआ की।

इस अवसर पर हाजी इंसाफ अली अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल दिलीप सामतानी मुख्तार मिर्जा सलामुद्दीन रुस्तम अली घोसी मूलचंद प्रकाश आदि ने राष्ट्रीय महासचिव मीर का माल्यार्पण का स्वागत किया।

राष्ट्रीय महासचिव मीर के अजमेर पहुंचने पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यालय पर महेंद्र सिंह रलावता के नेतृत्व में साफा एवं माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता राजेंद्र नरचल राज नारायण आसोपा संपत कोठारी अनीश खत्री अबरार कुरैशी शक्ति सिंह रलावता सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।