अध्यक्ष पद के लिए वोट डालने पहुंचे हजारों मतदाता
पुष्कर। अखिल भारतीय माली सैनी सेवा सदन संस्थान पुष्कर के अध्यक्ष पद के लिए हुए त्रैवार्षिक चुनाव में सत्यनारायण भाटी 153 मतों से विजयी घोषित किए गए। उन्हें 1727 मत मिले। त्रिकोणीय मुकाबले में उनके निकटतम प्रत्याशी डेगाना के ताराचंद गहलोत को 1574 वोट हासिल हुए। तीसरे स्थान पर नागौर भखरी के श्याम सोलंकी रहे। सोलंकी को 1571 मत मिले।
चुनाव परिणाम देर शाम घोषित किया गया। इससे पहले शाम करीब छह बजे वोटों की गिनती आरंभ हुई। इससे पहले गहमागमी के बीच सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संस्थान के देशभर से जुडे सदस्यों ने वोट डाले। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही सत्यनाराण भाटी को फूल मालाओं से लादकर उनके समर्थकों ने कंधों पर उठा लिया तथा जीत का जश्न मनाया।
इस बार अध्यक्ष पद के लिए तीनों दावेदारों सत्यनारायण भाटी पुष्कर, श्याम सोलंकी भखरी और ताराचंद गहलोत डेगाना के बीच कांटे का मुकाबला रहा। बीते दिनों हुई समाज की आम सभा में अध्यक्ष पद के लिए योग्य उम्मीदवार पर सर्वसम्मति नहीं बन पाने के कारण वोटिंग होना तय हो गया था। ऐसे में अध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। मतदान को लेकर सदस्यों में भी खासा उत्साह देखा गया। अध्यक्ष पद के दावेदारों के समर्थक अपने उम्मीदवार को चुनाव जिताने के लिए समूह बनाकर वोट डालने माली सेवा सदन पहुंचे।
मतदान बूथों पर लगी लंबी कतारें, 70 प्रतिशत मतदान
माली सेवा सदन में सुबह 9 बजे से मतदान आरंभ होने के साथ ही आठों मतदान बूथों पर देशभर से आए सदस्य मतदाताओं की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई। दोपहर में तो स्थित यह हो गई की वोटर्स को वोट डालने के लिए करीब एक घंटे तक इंतजार करना पडा। इस बार महिला सदस्यों ने भी चुनाव में सक्रिय भागीदारी दिखाई और वोट डालने पहुंची। संस्थान के कुल 7085 सदस्य मतदाताओं में से 4 हजार 9 सौ एक मतदाताओं ने अध्यक्ष के चुनाव में अपने वोट का उपयोग किया तथा 70 फीसदी वोट पडे। कुल 28 वोट निरस्त हुए।
अध्यक्ष पद के चुनावी समर में लाखों का खर्च
अखिल भारतीय माली सैनी सेवा सदन संस्थान पुष्कर के अध्यक्ष पद चुनाव में प्रत्याशियों ने जीत के लिए एडी से चोटी तक जोर लगा दिया। एक अनुमान के अनुसार इस चुनाव में लाखों रुपए खर्च करने से भी गुरेज नहीं किया। प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने माली सेवा सदन के आस पास से लेकर मुख्य मार्गों तक होर्डिंग व फ्लैक्स लगाए। मतदाताओं को रिझाने के लिए उनके खाने, पीने व ठहरने तक की व्यवस्था की। वाहनों के जरिए दूर दराज के मतदाताओं को लाया गया।
यातायात व्यवस्था चचरमराई, वाहनों की लगी कतारे
अखिल भारतीय माली सैनी सेवा सदन संस्थान पुष्कर के चुनाव में वोट डालने के लिए करीब 1500 लक्जरी कारें व सैकड़ों बसों में सवार होकर मतदाता पुष्कर पहुंचे। इतने अधिक वाहनों के जमावडे से मारवाड़ बस स्टैंड पर बनी निजी पार्किंग से लेकर हायर सेकंडरी स्कूल, बागंड स्कूल तिराहा, गौतम आश्रम, केशव नगर, नया बस स्टैंड, तीर्थ पैलेस, दाधीच भवन तक यातायात व्यवस्था गडबडा गई। ट्रैफिक पुलिस के जवान दिनभर मुस्तैद नजर आए।
अध्यक्ष भाटी को बधाई देने वालों का लगा तांता
अखिल भारतीय माली सैनी सेवा सदन संस्थान पुष्कर के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। देश एवं प्रदेश में माली सैनी समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों व पंच पटेलों के अलावा गणमान्य समाज संगठन की एडवोकेट बबिता टांक, किशनगढ माली समाज अध्यक्ष नंदलाल सैनी, समाजसेवी महेश चौहान, सुगनचंद उबाना, ओमजी माली, गीता सोलंकी, पार्षद बीना टांक ने भाटी के लिए उत्तरोत्तर जनसेवा में सक्रिय रहकर समाज हित में काम करने की कामना की।