टालोहासी। अमरीका के दक्षिणपूर्वी प्रांत फ्लोरिडा में एक महिला को अपना शिकार बनाने वाले करीब 13 फीट के मगरमच्छ को मार दिया गया। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक 41 वर्षीय सबरीना पेखम अपने परिवार के साथ शिविर में रह रही थी। महिला पर हमला उस वक्त हुआ, जब वह किसी काम की वजह से नहर के करीब से गुजर रही थी। उसी दौरान घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने उसको अपने जबड़ों में दबोच लिया, जिसके बाद महिला ने दम तोड़ दिया।
मृतका की पुत्री ब्रियोना डोरिस ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि मां के कैंपसाइट की ओर जाते समय उन पर हमला हुआ होगा। इतने बड़े आकार का मगरमच्छ पहले कभी नहीं देखा। छोटे-छोटे आकार के कई मगमच्छ नहर में रहते हैं। उनसे मेरे बच्चों को भी खतरा है, जो इस क्षेत्र में खेलते-रहते हैं।
स्थानीय नागरिक जैमरकस बुलार्ड ने कहा कि वह एक नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जा रहे थे,तभी उनकी नजर लार्गो नहर में तैर रहे मगरमच्छ पर पड़ी, जिसके मुंह में पुतले जैसा दिखाई पड़ा। इसके बाद बचावकर्मियों को सूचना दी गई।