भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनीं ‘पुष्पा 2: द रूल’

मुंबई। दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है।

सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 : द रूल 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी। पुष्पा 2: द रूल हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर रही है। तीसरे हफ्ते में भी फिल्म का कलेक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है।

पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म ने भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 को मात दे दी है। अब पुष्पा 2: द रूल भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 द रूल ने भारत में 18 दिनों में 1062.9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। पुष्पा 2: द रूल ने प्रभास फिल्म की बाहुबली: द कंक्लूजन को मात दे दी है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 1030.42 करोड़ रुपए है। पुष्पा: द राइज के सीक्वल पुष्पा 2: द रूल का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है।