गुजराती सावन के उपलक्ष्य में अजमेर के अंबानी परिवार ने कराई सहस्त्रधारा


पुष्कर।
गुजराती सावन के उपलक्ष्य में अजमेर के अंबानी परिवार ने हर साल की तरह तीर्थ राज पुष्कर स्थित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम के मातेश्वर् महादेव मन्दिर में बुधवार को सहस्त्रधारा का आयोजन किया।

सहस्त्रधारा के पहले पंडित एवं आचार्य श्याम सुंदर पारिक के नेतृत्व में पंडित कन्हैया लाल शर्मा, पड़ित विष्णु दाधीच, पंडित हेमंत शर्मा, पंडित मनीष शर्मा ने विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कराई। मुख्य यजमान स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप जयपुर रोड अजमेर के पार्टनर राजेश अंबानी, कविता अंबानी, प्रणव अंबानी ने सहस्त्रधारा आरंभ की।

आयोजन में अजमेर के समस्त गुजराती समाज, गुजराती स्कूल स्टाफ के शामिल होने से पुष्कर में गुजराती संस्कृति जीवंत हो उठी। गुजराती सावन भी एक माह तक रहता है। इस दौरान राजस्थानी सावन की तरह गुजराती शिव भक्ति में लीन रहते हैं। शाम को भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार कर झांकी सजाई गई। महाआरती के बाद प्रसादी रखी गई।

इस मौके पर गुजराती समाज राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन भाई मेहता, हनुमान विजयवर्गीय, एडवोकेट बबिता टांक, एडवोकेट ओम प्रकाश भट्ट, कन्हैया लाल शर्मा, ट्रस्टी अध्यक्ष चंद्रकांत भाई, रमेश सोनी, त्रिलोक चंद बंसल, महेंद्र सिंह पवार, कुलदीप आचार्य, नाडी रोग विशेषज्ञ पूरण सिंह चौहान, श्रीरामनाम धन संग्रह बैंक के संस्थापक बालकृष्ण पुरोहित, सबगुरु न्यूज के संपादक विजय मौर्य, फोटो जर्नलिस्ट आनंद शर्मा समेत बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।

रामायण सार पर गाए भजन, कैलाश सोनी एंड ग्रुप ने दी सुरीली प्रस्तुति