जेपी नड्डा एवं अमित शाह ने जयपुर में दिया चुनाव जीतने का संदेश

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर मजबूती से चुनाव लड़ने और जीतने का संदेश दिया।

भाजपा के इन दोनों नेताओं ने बुधवार देर रात तक पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य शामिल रहे। बताया जा रहा है कि बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा हुई और भाजपा की हाल में प्रदेश में निकाली गई परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर जोर दिया गया और चुनाव में उतारे जाने वाले पार्टी उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी चर्चा हुई।

बैठक में भाग लेने वाले विधानसभा में उपनेता एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां के अनुसार बैठक में दोनों नेताओं ने मजबूती से चुनाव लड़ने और चुनाव जीतने का संदेश दिया। डा पूनियां ने कहा कि पूरे प्रयास एवं पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे और पार्टी को बहुमत से जिताएंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पार्टी पूरी तरह से मजबूत है और मजबूती से सरकार बनाएंगे।

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कैलाश चौधरी, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, चुनाव प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश सह चुनाव प्रभारी विजया राहटकर तथा डा सतीश पूनियां और सांसद राज्यवर्द्धन राठौड़ मौजूद थे।