सीकर। राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को राजस्थान के सीकर में पार्टी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में रोड शो किया।
शाह ने सीकर में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत शाम सवा पांच बजे कल्याणजी मंदिर से रोड शो शुरू करके की। रोड शो में उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पार्टी उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती थे। रोड शो शहर के कल्याण जी के मंदिर से शुरू होकर घंटाघर, जाट बाजार होते हुए तापड़िया बगीची पहुंचा।
शाह के रोड में जन सैलाब उमड़ पड़ा और सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में खड़े पार्टी कार्यकर्ताओं सहित लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करके शाह का स्वागत किया। इस दौरान शाह एवं शर्मा ने हाथ हिलाकर एवं हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान लोगों ने भाजपा एवं मोदी के समर्थन में नारेबाजी कर माहौल चुनावमय बना दिया।
अमित शाह ने राजस्थान में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रचार का किया आगाज