यरूशलम। इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि ईरानी मिसाइल हमले पर इजराइल की प्रतिक्रिया घातक, सटीक और आश्चर्यजनक होगी।
गैलेंट ने बुधवार को इजराइली सैनिकों से मुलाकात करने के बाद एक्स पर कहा कि ईरान पर हमारा हमला घातक, सटीक और चकित करने वाला होगा। जो लोग इजरायल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
केशेत 12 प्रसारक के अनुसार इजराइली रक्षा मंत्री ने कहा कि तेहरान समझ नहीं पाएगा कि क्या हुआ, लेकिन वह केवल जवाबी हमले का परिणाम देखेगा।
पिछले सप्ताह ईरान ने इजराइल पर बड़ा मिसाइल हमला किया था और इसे आत्मरक्षा की कार्रवाई बताया था। इज़राइली सेना ने कहा कि लगभग 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से अधिकांश को रोक दिया गया।
हिजबुल्लाह ने इजराइली क्षेत्र की ओर 360 गोले दागे
यरूशलम। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि लेबनानी शिया आंदोलन हिजबुल्लाह ने इजराइल की ओर 360 गोले दागे, जिनमें से लगभग 220 इजराइली क्षेत्र में पहुंचे।
आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा कि बुधवार रात 23:00 बजे तक, हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन ने लेबनान से इजराइली क्षेत्र की ओर 360 गोले दागे, जिनमें से लगभग 220 गोले इजराइल में प्रवेश कर गए। इसने कहा कि वह इजराइल और उसके लोगों की रक्षा करता रहेगा।